प्रशांत देव, नई दिल्ली: गोरखपुर से बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन को उत्तर प्रदेश की सरकार ने वाई प्लस (Y+) की सिक्योरिटी दी गई है। खुद रवि किशन ने इस बात की जनकारी दी। Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उन्होंने ट्वीट कर सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद करती है। मेरी आवाज हमेशा सदन में गूंजती रहेगी'।
सांसद रवि किशन का कहना है कि ड्रग माफियाओं के खिलाफ आवाज़ उठाने की वजह से सरकार ने ये फैसला लिया है। रवि किशन का मानना है कि बॉलीवुड में ड्रग माफियाओं के जाल बहुत बड़ा है और इसमें अभी और कई बड़े नामों को खुलासा होगा। बॉलीवुड में ड्रग माफियाओं के रैकेट में बड़े बड़े गैंग शामिल है और इनका नेटवर्क इतना बड़ा है कि वो किसी को भी अपने निशाने पर ले सकते हैं और इस माफिया रैकेट को पाकिस्तान से कंट्रोल किया जाता है। और मेरे लिए की जा रही साजिश के पीछे जो गैंग है उसके आका पाकिस्तान में बैठे हैं।
बॉलीवुड में ड्रग माफियाओं पर देश की संसद में आवाज़ उठाने के बाद सांसद रवि किशन बॉलीवुड में भी निशाने पर है। तंज करते हुए राज्य सभा सांसद जय बच्चन ने कहा था कि कुछ लोग जिस थाली में खाते है उसी में छेद करते हैं। बॉलीवुड में ड्रग माफियाओं की आवाज़ उठाने की वजह से रवि किशन का कहना है कि लगातार उन्हें धमकियां मिल रही है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर उठे बवाल के बीच रवि किशन ने लोकसभा में इस मसले को उठाया था, इसके अलावा पायल घोष के द्वारा निर्देशक अनुराग कश्यप पर जो आरोप लगाए गए उस मसले को लेकर भी उन्होंने लोकसभा में आवाज उठाई थी। इसी के बाद से ही रवि किशन लगातार चर्चा में थे और बॉलीवुड में कई लोगों के निशाने पर भी थे। समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने राज्यसभा में ही रवि किशन को खरी खोटी सुनाई और उन्हें जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करने वाला बता डाला।
इसके अलावा रविकिशन को लेकर बॉलीवुड की कई सेलेब्रिटी ने सवाल खड़े किए और उनपर इंडस्ट्री को बदनाम करने का आरोप लगाया गया। रवि किशन ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि संसद में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर आवाज उठाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपने कई प्रोजेक्ट गंवा दिए हैं।
आपको बता दें कि सांसद रवि किशन ने बीते शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी से मुलाकात की थी। जिसके बाद सांसद रवि किशन ने ड्रग्स के मामले में आवाज उठाने के कारण उनके हाथ से दो बड़े प्रोजेक्ट के जाने की बात बताई थी। उन्होंने कहा था कि मुझे कोई परवाह नहीं है कि मेरे हाथ से एक फिल्म और एक वेब सीरीज चली गई क्योंकि मैंने देश के भविष्य और भारत के युवाओं के लिए आवाज उठाई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.