नई दिल्ली : गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट हादसा मामले में योगी सरकार सख्त नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आरोपियों पर रासुका लगाने का निर्देश दिया है। साथ राज्य सरकार ने आरोपी ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का भी निर्देश है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पड़ित परिवार को 10-10 लाख रुपए मुआवज़ा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी एलान किया है।
इन सबके बीच यूपी पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। ठेकेदार अजय त्यागी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया था और वह हादसे बाद से ही फरार था। इस मामले में ईओ, जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। लापरवाही के मामले में ये चौथी गिरफ्तारी है। आपको बता दें कि गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट का लेंटर गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी।
गौरतलब है कि इस श्मशान घाट का जीर्णोद्धार का काम नगर पालिका की तरफ से कराया जा रहा था और इसका 50 लाख रुपये का टेंडर ठेकेदार अजय त्यागी को दिया गया था। जिस बरामदे का लिंटर गिरने से इतने लोगों की जान चली गई, उसे दो महीने पहले ही बनाया गया था। बताया जा रहा है कि श्मशान घाट गैलरी के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था।
ये हदास उस वक्त हुआ जब लोग श्माशान घाट में एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार के लिए वहां पहुंचे थे। दरअसल दयानंद कॉलोनी निवासी दयाराम की शनिवार की रात बीमारी के चलते मौत हो गई थी। रविवार को उनके अंतिम संस्कार के लिए परिजन मुरादनगर स्थित एक श्मशान घाट पहुंचे। अंतिम संस्कार में रिश्तेदार और आसपास के तकरीबन 100 लोग घाट पर पहुंचे थे। सुबह से हो रही बारिश के कारण लोग श्मशान घाट परिसर में बने भवन के अंदर खड़े थे। तभी अचानक जमीन धंसने से दीवार बैठ गई और छत भरभराकर गिर गई।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.