नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती को अमेठी में गिरफ्तार कर लिया गया है। भारती को उत्तर प्रदेश के अस्पतालों को लेकर दिए गए विवादित बयान के मामले को लेकर गिरफ्तार किया गया है। सोमनाथ भारती के खिलाफ जगदीशपुर कोतवाली में धारा 505 और 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इन्होंने जगदीशपुर में विवादित और भड़काऊ भाषण दिया था। इनके खिलाफ समाजिक कार्यकर्ता सोमनाथ साहू ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसी कारण इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
हालांकि इससे पहले सोमनाथ भारती ने अपने बयान पर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि उनके बयान में छिपे कटाक्ष को समझते हुए प्रदेश सरकार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए। जब वो पुलिस टीम के साथ बात चीत कर रहे थे तभी उनके ऊपर एक युवक ने काली स्याही फेंक दी। नाराज सोमनाथ भारती ने इसे बीजेपी की कारस्तानी बताया और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।
बताया जा रहा है कि सोमनाथ भारती जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए यहां आए थे। उन्हें सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में रोका गया था। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने के ऐलान के बाद से आम आदमी पार्टी के नेता राज्य में सक्रिय हो गए हैं।
आम आदमी पार्टी प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में खुद को स्थापित करने की कवायद में जुटी है। इसके लिए सोमनाथ भारती को प्रयागराज व रायबरेली के अलावा अमेठी का प्रभार दिया गया है। प्रभार मिलने के बाद शनिवार को पहली बार अमेठी आए सोमनाथ ने देर शाम दिए गए एक विवादित बयान में कहा था कि प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं लेकिन कुत्ते के बच्चे पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं प्रयागराज के अस्पताल में गया तो वहां मुझे सिर्फ कुत्ते और उसके बच्चे दिखाई दिए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.