नई दिल्ली: दुनिया के सात अजूबे में से एक ताजमहल में धमाके की झूठी खबर देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बम की फर्जी खबर देने वाले शख्स को फिरोजाबाद से गिरफ्तर कर लिया गया है।
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया है कि वह नौकरी ना मिलने से परेशान था। करीब दो घंटा तक ताजमहल के दोनों गेट को बंद करने के बाद चेकिंग की गई। इसके बाद गेटों को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।
दरअसल, आगरा में आज सुबह उस वक्त उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस को ताज महल के अंदर बम होने की खबर पुलिस को मिली। ये सूचना ऐसे वक्त मिली जब ताज महल के अंदर काफी टूरिस्ट थे। जानकारी मिलने के बाद सभी लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया और ताज महल के दोनों दरवाजों को बंद कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि पुलिस को एक अज्ञात युवक ने फोन कर ताज महल के अंदर बम रखने की बात कही, जिसके बाद पूरे ताज महल परिसर में CISF और पुलिस के जवान फैल गए।
आगरा में प्रोटोकॉल एसपी शिवराम यादव ने बताया कि फोन करके बम होने की सूचना देने वाला युवक फिरोजाबाद का रहने वाला है और वह सैनिक भर्ती रद्द होने से नाराज़ था। शिवराम यादव ने कहा कि फोन कॉल के बाद जब पुलिस ने नंबर को ट्रेस किया तो युवक का पता चला और हिरासत में ले लिया है।
आपको बता दें कि आगरा का ताजमहल दुनिया के सात अजूबे में से एक है। यहां हर दिन देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग ताज महल को देखने आते हैं। गौतलब है कि शाहजहां ने मुमताज के गुज़र जाने के बाद उनकी याद में ताजमहल बनवाया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.