नई दिल्ली: कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन 15वें दिन भी दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर जारी है। इसको लेकर अब केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसपर राजनीति गरमा गई है। रावसाहेब दानवे ने किसान आंदोलन को चीन और पाकिस्तान से जोड़ दिया है। हालांकि अब उनपर हमला करते हुए शिवसेना ने कहा है कि जब मंत्री को इतना पता है तो भारत को इन दोनों देशों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर देनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री दानवे ने कहा है कि किसान आंदोलन के पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ है। चीन और पाकिस्तान इससे पहले देश के मुसलमानों को एनआरसी और सीएए के खिलाफ भड़का चुके हैं, लेकिन उसमें सफल नहीं हुए तो अब वो किसानों को भड़का रहे हैं।
महाराष्ट्र के जालना जिले में एक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन पर बोलते हुए उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री ने कहा, “जो आंदोलन चल रहा है, वह किसानों का नहीं है। इसके पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ है। इस देश में मुसलमानों को पहले उकसाया गया था। क्या कहा गया था (उन्हें)? वह NRC आ रहा है, CAA आ रहा है और मुसलमानों को छह महीने में इस देश को छोड़ना होगा। क्या एक भी मुस्लिम छोड़ गया?” उन्होंने कहा, "वे प्रयास सफल नहीं हुए और अब किसानों को बताया जा रहा है कि उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। यह दूसरे देशों की साजिश है।"
चीन, पाकिस्तान पर तुरंत सर्जिकल स्ट्राइक
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री को तुरंत दोनों पड़ोसी देशों पर "सर्जिकल स्ट्राइक" करना चाहिए। शिवसेना नेता ने कहा, "अगर केंद्रीय मंत्री को यह जानकारी है कि किसानों के आंदोलन के पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ है, तो रक्षा मंत्री को तुरंत चीन और पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहिए।" राउत ने आगे कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सशस्त्र बलों के प्रमुखों को इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा करनी चाहिए।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज किसानों के साथ आंदोलन खत्म करने और सरकार के साथ काम करने की अपील करेंगे।
12 और 14 दिसंबर को लेकर किसानों के 40 प्रतिनिधि करेंगे चर्चा
12 दिसंबर और 14 फरवरी के बीच विरोध प्रदर्शनों की रणनीति पर चर्चा के लिए किसानों के 40 प्रतिनिधि आज दोपहर 2 बजे बैठक करेंगे। किसान नेताओं ने घोषणा की है कि वे शनिवार तक जयपुर-दिल्ली और दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे पर जाम लगाकर अपना आंदोलन तेज करेंगे और इसे 14 दिसंबर को एक देशव्यापी विरोध में के तहत आगे बढ़ाएंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.