नई दिल्ली: कोरोना एक बार फिर देशभर में अपना कहर बरपाता नजर आ रहा है। दिल्ली में भी कोरोना तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने 115 निजी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना मरीजों के लिए अपने कुल आईसीयू का 50% और वार्ड बेड क्षमता आरक्षित करें।
इधर, ओडिशा से छत्तीसगढ़ आने जाने वाले सभी सार्वजनिक परिवहन को 10 से 30 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया है। आने वाले व्यक्तियों / वाहनों के प्रवेश का प्रबंधन करने के लिए रणनीतिक स्थानों / बॉर्डर पर बॉर्डर चेक पॉइंट्स स्थापित करने के लिए राज्य पुलिस और जिला कलेक्टरों के साथ परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि छत्तीसगढ़ में बेहतर ढंग से कोरोना की जांच और वैक्सीन देने का काम हो रहा है। जहां ज़रूरत है वहां हमने कंटेनमेंट जोन भी बनाया है। आज हमने बैठक में प्रधानमंत्री से 1,000 ICU बैड की मांग की है। कोविड से जुड़ी चीजों पर GST कम करने की भी मांग की है।
गुरुवार को देशभर में कोरोना के 1 लाख 26 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 685 मौतें दर्ज की गई हैं। कुछ शहरों में पूर्ण लॉकडाउन तो ज्यादातर जगह नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान हो चुका है। नोएडा-गाजियाबाद समेत अन्य शहरों में नाइट कर्फ्यू का फैसला किया गया है। नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल-कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान 17 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.