---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए उन्हें मुंबई आने और वन टू वन मीटिंग करने के लिए कहा है।
सूत्रों ने बताया कि ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सीएम की तरफ से कहा गया कि अगर वे 24 घंटे के भीतर मुंबई नहीं आते हैं तो उनसे कोई और बातचीत नहीं होगी।
उद्धव का शिवसैनिकों को संदेश
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों को संदेश देते हुए कहा कि अपने इलाके में लोगों से मिले और बैठक करें। उन्होंने बागी विधायक यामिनी जाधव के इलाके में जाने को भी कहा और शिवडी और वर्ली में बैठक करने का आदेश किया, ताकि एकता बनी रही।
वहीं शिवसेना के बागी विधायकों के गुवाहाटी में ठहरने पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि मैं किसी को गुवाहाटी आने से नहीं रोक सकता। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी वैकेशन पर गुवाहाटी आ सकते हैं।
और पढ़िए – कांग्रेस ने बागी विधायकों को छोड़ने के लिए कहा तो असम के सीएम बोल दिए- उद्धव ठाकरे भी आ जाएं
सामने आया नया वीडियो
गुवाहाटी से एकनाथ शिंदे गुट का नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में विधायक फोटो शूट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, साथ ही एकजुटता का संदेश देने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
संजय राउत के निशाने पर बीजेपी
एक बार फिर संजय राउत के निशाने पर बीजेपी है और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है, उसके पीछे बीजेपी का हाथ है। अब ये लड़ाई कानूनी तौर पर लड़ी जाएगी। शरद पवार को धमकियां दी जा रहीं हैं। पवार का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके लिए ऐसी भाषा मंजूर नहीं है।
शिवसेना को एक और बड़ा झटका
महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच शिवसेना को एक और बड़ा झटका लगा है। शिवसेना के एक और विधायक गुवाहाटी पहुंचे। दिलीप लांडे के गुवाहाटी पहुंचने के बाद शिवसेना की विधायकों की संख्या 38 हो गई है, जबकि 9 निर्दलीय हैं यानि कुल बागी विधायकों की संख्या 47 हो गई है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.