नई दिल्ली। पुडुचेरी में कांग्रेस-DMK की सरकार का जाना अब तय माना जा रहा है। रविवार को दो और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। सोमवार को फ्लोर टेस्ट से पहले ही आंकड़े बदल गए हैं। अब सत्ता पक्ष के पास महज 12 विधायक बचे हैं। वहीं विपक्ष के पास 14 विधायक हैं।
रविवार को कांग्रेस विधायक के. लक्ष्मीनारायणन और DMK के विधायक के. वेंकटेशन ने विधानसभा अध्यक्ष वीपी शिवकोझुंडू को अपना इस्तीफा दे दिया। इधर कांग्रेस के विधायक मुख्यमंत्री वी. नारायण सामी के घर पहुंचे हैं। फ्लोर टेस्ट को लेकर मंथन चल रहा है। 4 विधायकों के इस्तीफे के बाद भी मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने दावा किया था कि सरकार बहुमत में है।
पुडुचेरी की नई उपराज्यपाल डॉ. तिमिलिसाई सुंदरराजन ने 22 फरवरी को शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश दिया था। गौरतलब है कि इस सरकार का कार्यकाल 8 जून को पूरा हो रहा है। इसी अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। इससे ठीक पहले यहां की सियासत में हलचल हो गई है और चंद महीनों के लिए सरकार बदल भी सकती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.