नई दिल्ली: देशभर में होली के महापर्व की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई रहा है। होली मनाने के लिए अलग-अलग राज्यों में नौकरी कर रहे लोग अपने घर आते हैं, जिससे ट्रेन और बसों में काफी भीड़ देखने को मिलती है। इस बार भारतीय रेलवे ने यात्रियों की दिक्कत कम करने के लिए एक बड़ा फैसला ले लिया है। रेलवे ने 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है, जिससे यात्रियों को भीड़ का सामना नहीं करना होगा।
इनमें सबसे ज्यादा 54 ट्रेनें उत्तर रेलवे से चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें 10 अप्रैल 2021 तक चलाई जाएंगी। भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस को देखते हुए कुछ सख्त नियम बनाएं हैं। अगर बनाए नियमों पर यात्रियों ने पालन नहीं किया तो कार्रवाई से गुजरना होगा।
रेलवे ने बताया कि होली के त्योहार पर चलाई जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में से कुछ फिलहाल चल भी रही हैं। दरअसल, दिवाली के समय चलाई गई कुछ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को ज्यादा मांग की वजह से बंद नहीं किया गया था। इसलिए ये ट्रेनें अभी तक चल रही हैं। उत्तर रेलवे अभी भी ऐसी 36 ट्रेनें चला रहा है। खास बात ये है कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को 30 प्रतिशत अधिक किराया देना होता है। दरअसल यह आदेश साल 2015 में जारी किया गया था।
वहीं, भारतीय रेलवे 10 अप्रैल तक अपनी ज्यादातर पुरानी ट्रेनों को फिर से पटरी पर उतारने की योजना पर काम कर रहा है। ऐसे में यात्रियों को जल्द ही रेलवे की ओर से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है. हालांकि, फिलहाल सभी ट्रेनें नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत चलाई जाएंगी।
मौजूदा समय में रेलवे की करीब 1,100 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें स्पेशल ट्रेन पटरी पर दौड़ रही हैं। वहीं, पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा-सामाखियाली खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे से निकलने या टर्मिनेट होने वाली लंबी दूरी की कुछ ट्रेनें रद्द या डायवर्ट करने का निर्णय भी लिया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.