---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: इस साल जून में शुरू हो रहे मानसून के 17 दिन मुंबई के लोगों के लिए मुश्किल भरे साबित हो सकते हैं। इन 17 दिनों में समुद्र उफान पर रहेगा और इन दिनों भारी बारिश हुई तो मुंबई में डूबने के आसार बने हुए है। हाई टाइड (ज्वार भाटा)के वक़्त अगर कम समय में ज़्यादा बारिश हुई तो मुंबई में जलजमाव की स्थिति हो जाती है। इस बार की बारिश में साढ़े चार मीटर से ज़्यादा ऊंचे हाई टाइड के 17 दिन हैं।
कौन-कौन से दिन समुद्र रहेगा उफान पर
- 13 जून को सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर 4.56 मीटर की हाई टाइड है।
- 14 जून को सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर 4.77 मीटर की हाई टाइड है।
- 15 जून को दोपहर 12 बजकर 46 मिनट पर 4.86 मीटर की हाई टाइड है।
- 16 जून को दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर इस बारिश की सबसे बड़ी 4.87 मीटर की हाई टाइड है।
- 17 जून को 2 बजकर 25 मिनट पर 4.80 मीटर की हाई टाइड है।
- 18 जून को 3 बजकर 16 मिनट पर 4.66 मीटर की हाई टाइड है।
और पढ़िए – चक्रवात ‘असानी’ कारण यहां होगी मसूलाधार बारिश, जानें अपने यहां का मौसम का हाल
- 13 जुलाई को सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर 4.68 मीटर की हाई टाइड है।
* 14 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 33 मिनट पर 4.82 मीटर की हाई टाइड है
- 15 जुलाई को 1 बजकर 22 मिनट पर 4.87 मीटर की हाई टाइड है।
- 16 जुलाई दोपहर 2 बजकर 8 मिनट पर 4.85 मीटर की हाई टाइड है।
- 17 जुलाई को 2 बजकर 54 मिनट पर 4.73 मीटर की हाई टाइड है।
- 18 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 38 मिनट पर 4.51 मीटर की हाई टाइड है।
- 11 अगस्त को सुबह 11 बजकर 33 मिनट पर 4.59 मीटर की हाई टाइड है।
- 12 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 18 मिनट पर 4.77 मीटर की हाई टाइड है।
और पढ़िए – भीषण गर्मी के बीच यहां मौसम होगा सुहाना, MID ने जारी किया ये अलर्ट
- 13 अगस्त को दोपहर 1 बजे 4.85 मीटर की हाई टाइड है।
- 14 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर 4.81 मीटर की हाई टाइड है
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर 4.66 मीटर की हाई टाइड है
पिछले महीने के आखीर में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बीएमसी सहित सभी एजेंसियों को बारिश को लेकर बैठक कर सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दे चुके हैं। मुंबई में कई इलाके है जो लो लाइन में आते है वहां पानी जमा होता है। बीएमसी ने भी अपने नालों की सफाई के काम युद्ध स्तर पर तेजी से शुरू किया है। फिर भी मुंबई के लोगों बारिश के इन 17 दिनों में सावधानी बरतनी होगी।
और पढ़िए – मौसम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.