नई दिल्ली: जल्द ही घरों में ऐसे मीटर लग सकते हैं, जिससे पानी की चोरी होने पर जल बोर्ड को आसानी से पता लग जाएगा। जल बोर्ड की ओर से यह कवायद पानी चोरी रोकने और किल्लत को दूर करने के लिए किया जाएगा। राजधानी के घरों में जल्द ही ऐसे मीटर लगने जा रहे हैं। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने बुधवार को जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों और दिल्ली में बिजली सप्लाई देने वाली तीन कंपनियों, बीएसईएस यमुना, बीएसईएस राजधानी और टाटा पावर के टॉप मैनेजमेंट के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के महत्वाकांक्षी फ्लो मीटर (Flow Meter Delhi) प्रोजेक्ट के लिए बिजली कनेक्शन से जुड़े मामलों पर चर्चा की गई। चड्ढा ने बिजली कनेक्शन न मिलने की वजह से काम नहीं कर रहे फ्लो मीटर्स के लिए जल्द कनेक्शन लगाने और फ्लो मीटर्स शुरू करने को कहा। साथ ही इसके लिए एक कमेटी बनाने का भी निर्देश दिया।
फ्लो मीटर्स से किसी निश्चित जगह से पाइपलाइन से होने वाले पानी की सप्लाई का पता लगाया जाता है। इससे पाइपलाइन में किसी लीकेज या पानी की चोरी का पता लगाया जा सकता है। बैठक में उन्होंने कहा, कोरोना के इस दौर में भी इस बैठक को बुलाने से आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि फ्लो मीटर्स का प्रोजेक्ट दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड के लिए कितना अहम है। हमारा लक्ष्य है कि 30 अक्टूबर तक दिल्ली में सभी फ्लो मीटर्स लग जाने चाहिए। फिलहाल जो भी फ्लो मीटर्स बिजली के कनेक्शन नहीं होने की वजह से अभी काम नहीं कर रहे हैं उनके लिए तीनों कंपनियां जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी करें, ताकि ये प्रोजेक्ट तय समयसीमा में पूरा किया जा सके।
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने बिजली कंपनियों को फ्लो मीटर्स के लिए बिजली कनेक्शन का काम तेजी से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, "फ्लो मीटर्स के काम शुरू करने से वाटर ऑडिटिंग का काम आसान हो जाएगा। दिल्ली में पानी के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव लाना दिल्ली जल बोर्ड का लक्ष्य है।
1 अक्टूबर को दिल्ली जल बोर्ड में हुई एक अहम बैठक में राघव चड्ढा ने निर्देश दिया था कि इन सभी फ्लो मीटर्स को जल्द से जल्द केंद्रीय कंट्रोल सेंटर से लिंक किया जाए। यह सेंटर, दिल्ली जल बोर्ड का एक ऐसा अत्याधुनिक मॉनिटरिंग सिस्टम है, जिसमें दिल्ली जल बोर्ड के हेडऑफिस से बैठे हुए ये पता लगाया जा सकता है कि पूरे पाइपलाइन में कहां से कितना पानी कब सप्लाई हुआ और कितनी लीकेज या चोरी हुई।
फ्लो मीटर्स से वॉटर ऑडिट करने और पानी की बर्बादी कम करने में मदद मिलती है। पानी की कमी के इस दौर में फ्लो मीटर्स पानी के सही मैनेजमेंट में भी काफी मददगार होते हैं और इनसे पानी के किसी संभावित लीकेज का भी पता लगाया जा सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.