के जे श्रीवत्सन, चेन्नई: तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों के लिए कल सुबह 6 बजे से मतदान शुरू होगा। इस बार 3998 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सत्तारूढ़ AIADMK जहां 12 दलों के साथ nda में शामिल कर मैदान में हैं वहीं डीएमके कांग्रेस के साथ 9 दलों के साथ मैदान में हैं। फ़िल्म अभिनेता कमल हासन की मक्कल निधि कच्ची भी तीसरे विकल्प के दावे के साथ मैदान में है। कमल हासन दक्षिण कोयम्बटूर से चुनाव लड़ रहे हैं।
तमिलनाडु में कुल 6.28 करोड़ मतदाता हैं। जिसमें से 3.18 करोड़ महिलाएं हैं। जिनकी संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है। जबकि 7200 ट्रांसजेंडर भी मतदान करेंगे। चेंगलपेट्टू जीके के शोलोंगनेल्लूर में सबसे ज्यादा 6,94,845 मतदाता है जबकि चेन्नई हार्बर में सबसे कम महज 1,76,272 मतदाता ही है। करीब 8,97,694 मतदाता ऐसे हैं जो कि पहली बार वोट डालेंगे।
कन्याकुमारी लोकसभा की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी कल ही वोट डाले जाएंगे। इन चुनावों में cm K पालनिसामी एडपाड़ी से, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम अपने बोदिनायकन्नूर , dmk चीफ एम के स्टालिन इस बार कोलट्टुर , स्टालिन के बेटे उदय निधि स्टालिन अपने दादा करुणानिधि की चेपाक विधानसभा सीट, फ़िल्म अभिनेता कमल हासन कोयम्बटूर दक्षिण, ttv दिनकरन कोविलपट्टी और फ़िल्म अभिनेत्री खुशुब चेन्नई के थाउजेंड लाइट विधानसभा सीट से bjp के टिकेट पर चुनाव मैदान में है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.