---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलांगना के वारंगल में आयोजित एक रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और टीआरएस पर जमकर निशाना साधा है। अपने संबोधन में गांधी ने कहा, "भाजपा जानती है कि कांग्रेस उसके साथ कभी समझौता नहीं करेगी, इसलिए वह तेलंगाना में टीआरएस की सरकार चाहती है। इसका सबूत है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री जितना चाहें उतना पैसा चुरा सकते हैं और बीजेपी सरकार (केंद्र) उनके बाद ईडी नहीं भेजती।"
तेलांगना के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर उम्मीदवारों की दावेदारी को लेकर गांधी ने कहा, "चुनाव में कांग्रेस का टिकट योग्यता के आधार पर दिया जाएगा, चाहे आप कितने भी शक्तिशाली हों या आप कितने भी बड़े क्यों न हों। गरीबों, किसानों के साथ नहीं तो कांग्रेस का टिकट नहीं मिलेगा।"
साथ ही राहुल गांधी ने कहा, "राज्य में किसानों की विधवाएं रो रही हैं, इनकी संख्या हजारों है, जिनके पतियों ने आत्महत्या की, इसकी जिम्मेदारी किसकी है। तेलंगाना के सपने को पूरा करने के लिए लोगों ने अपना खून और आंसू बहाए और इसके लिए संघर्ष किया। हम भी आपके साथ खड़े रहे। आखिरकार, कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी ने अपने लोगों को एक नया राज्य दिया, यह जानते हुए भी कि इससे हमें नुकसान होगा।"
कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "हम चुनाव में टीआरएस को गिरा देंगे और यह कांग्रेस और टीआरएस के बीच सीधी लड़ाई होगी, जिस व्यक्ति ने तेलंगाना के सपने को बर्बाद किया है, और युवाओं से लाखों-करोड़ों की चोरी की है, हम उन्हें माफ नहीं करेंगे।"
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने किसानों को हिम्मत बंधाते हुए कहा, "तेलंगाना के किसानों को डरने की जरूरत नहीं है। जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी, 2 लाख रुपये का कर्ज माफ किया जाएगा और आपको (किसानों को) सही एमएसपी मिलेगी। यह कुछ महीनों में (कांग्रेस के सरकार बनाने के समय) किया जाएगा।"
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.