जयपुर। इस बार गणतंत्र दिवस पर अनेक खास बातें होंगी। इनमें एक बात जो ज्यादा चर्चा में होगी वो ये कि इस बार महिला पायलट फ्लाई पास्ट को लीड करेगी। इतिहास रचने का ये मौका राजस्थान की बेटी स्वाति राठौड़ (swati rathore) को मिल रहा है। इन्हें राजपथ पर होने वाली फ्लाई पास्ट को लीड करने का मौका मिल रहा है।
भरतीय गणतंत्र के इतिहास में पहली बार गणतंत्र दिवस (republic day 2021) के मौके पर फ्लाई पास्ट की कमान स्वाति को सौंपी गई है। स्वाति राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली हैं। वे भारतीय वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट पद पर तैनात हैं। वर्तमान में स्वाति का परिवार अजमेर के पंचशील में रहता है। इनके पिता डॉ भवानी सिंह राठौड़ कृषि विभाग में उपनिदेशक पद पर हैं। मां राजेश कंवर गृहणी हैं। स्वाति ने केरल में आई बाढ़ के दौरान भी रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा रहकर सराहनीय योगदान दिया था। इन्होंने काफी लोगों को एयरलिफ्ट का सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था।
स्वाति के परिजन बताते हैं कि वे बचपन से ही निडर और साहसी थीं। स्कूलिंग के वक्त उनकी स्पोर्ट्स में ज्यादा रुचि थी। बाद में उन्होंने एनसीसी ज्वाइन कर लिया। स्वाति एनसीसी एयरविंग में बतौर कैडेट रहीं और डिफेंस ज्वाइन करने की सोच ली। स्वाति के पायलट बनने का सपना वर्ष 2014 में पूरा हुआ। इसके बाद स्वाति को एयरफोर्स कॉमन टेस्ट क्लियर करने के बाद फ्लाइंग ब्रांच के लिए एकमात्र स्वाति का चयन हुआ था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.