नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में आतंकी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन ऑल आउट चला रखा, जिससे बड़ी सफलता भी सेना को मिल रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना की कार्रवाई से घबराए संदिग्ध आतंकियों ने शकील मंजूर नाम के जवान को अगवा कर लिया है। आतंकवादियों ने अगवा जवान के कार को जला दिया और उन्हें उठाकर ले गए। राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध आतंकियों ने शकील मंजूर को अगवा कर लिया। ये घटना रविवार शाम शोपियां के हरमैन की है, जब जवान अपने घर पर मौजूद था। बताया जा रहा है कि बकरीद की छुट्टी में जवान अपने घर में था.
टेरिटोरियल आर्मी में ड्यूटी करते हैं शकील मंजूर
पुलिस ऑफिसर ने बताया कि अगवा जवान टेरिटोरियल आर्मी में तैनात है. कुलगाम के रमभामा इलाके में उसकी कार JK22B/3968 जली हुई हालत में मिली थी। इसके बाद उस जवान से संपर्क नहीं हो पाया है। पुलिस के मुताबिक अगवा जवान को खोजने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इधर अपहृत जवान शकील मंजूर के माता पिता ने भावुक अपील की है कि जिन्होंने भी उनके बेटे का अपहरण किया है वे उसे छोड़ दें।
औरंगजेब को भी अगवा किया था आतंकवादियों ने
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में खौफ कायम करने के लिए जवानों को अगवा करना दहशतगर्दों का पुराना हथियार है। जून 2018 में आतंकियों ने जवान औरंगजेब को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी। शहीद औरंगजेब ईद मनाने के लिए घर लौट रहे थे, इसी वक्त आतंकियों ने साजिश रचकर उसपर हमला किया और उसकी हत्या कर दी। हालांकि आतंकियों की इस धमकी से उसका परिवार डिगा नहीं और 2019 में औरंगजेब के भाई ने भी आर्मी ज्वाइन कर ली।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.