न्यूज 24, नई दिल्ली (24 अगस्त): सुशांत केस में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजा है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया है। हालांकि, फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है पूछताछ आज होगी या फिर कल। इतना ही नहीं, केस में मुख्य आरोपी होने की वजह से रिया पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है। सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से आज फिर CBI पूछताछ कर रही है। DRDO गेस्ट हाउस में सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ चल रही है।
आपको बता दें कि सुशांत केस में मुंबई में CBI जांच का आज चौथा दिन है। पिछले तीन दिनों से सीबीआई लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे पहले शनिवार और रविवार को दोनों दिन CBI ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और हाउस कीपर दीपेश से पूछताछ की थी। इसके साथ ही इन तीनों को सुशांत के घर ले जाकर सीबीआई ने क्राइम सीन भी रीक्रिएट किया है। जिससे काफी तथ्य इकट्टा किए हैं।
इस मामले में आज भी मुंबई के डीआरडीओ दफ्तर में पूछताछ का दौर जारी है। जानकारी के मुताबिक सुशांत के शव को कमरे में देखने वाले लोगों के बयान में सीबीआई को अंतर दिख रहा है। और इसी वजह से सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह और दीपेश सावंत को अब एक साथ बैठाकर पूछताछ की जा रही है। ऐसे में रिया चक्रवर्ती और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ को अहम माना जा रहा है। रिया से CBI कई अहम सवाल पूछ सकती है। उनके घर छोड़ने, नंबर ब्लॉक करने, सुशांत की बीमारी, इलाज, डॉक्टर, बैंक अकाउंट से जुड़े तमाम सवाल सीबीआई एक्ट्रेस पूछ सकती है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीबीआई रिया चक्रवर्ती से ये सवाल पूछ सकती है।
रिया से क्या-क्या सवाल पूछ सकती है सीबीआई?
- 8 जून को अचानक ऐसा क्या हुआ कि आप घर छोड़कर चली गईं?
- आपने सुशांत का नम्बर ब्लॉक क्यों किया था?
- सुशांत को क्या बीमारी थी?
- सुशांत की इस बीमारी का इलाज कौन से डॉक्टर कर रहे थे?
- सुशांत के बैंक अकाउंट से जुड़े सवाल भी रिया से हो सकते हैं।
- रिया से क्या-क्या सवाल पूछ सकती है सीबीआई?
- सुशांत की मौत यानी 14 जून के दिन आप कहां थीं और क्या कर रही थीं?
- सुशांत किस तरह की दवाइयां ले रही थीं, क्या उन्होंने सुशांत को कोई दवा सुझाई थी?
- क्या आपने सुशांत की किसी डॉक्टर से मुलाकात करवाई थी?
- सुशांत हिंदुजा अस्पातल में भर्ती क्यों हुए थे?
- क्या आपने सुशांत की फैमिली को यह जानकारी दी कि उनकी तबीयत खराब है?
- क्या आपने सुशांत के साथ कोई फिल्म साइन की थी?
- क्या आपके पिता ने सुशांत को कोई दवा लेने के लिए कहा था?
- क्या सुशांत के पैसों से जुड़े सारे निर्णय आप ले रही थीं?
- सुशांत के साथ आपका रिश्ता कैसा था?
- क्या सुशांत की मौत के बाद आपने सुशांत की फैमिली को फोन किया?
- आप कूपर अस्पताल के मुर्दा घर क्या करने गई थीं?
- आपसे मुंबई पुलिस ने कितनी बार पूछताछ की?
- आपने सुशांत के साथ मिलकर एक नई कंपनी क्यों बनाई?
आपको बता दें कि सुशांत सिंह केस में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है। ईडी के बाद आज रिया से सीबीआई पूछताछ कर सकती है। रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.