---- विज्ञापन ----
News24
वाराणसी: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का आज से सर्वे शुरू होने वाला है। कोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद के तहखाने और पहली मंजिल की वीडियोग्राफी की जाएगी। कोर्ट कमिश्नर की मौजूदगी में दोपहर 3 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिद परिसर का सर्वे किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पूरे सर्वे में तीन से चार दिन का समय लगने का अनुमान है।
इन सबके बीच खास बात ये है कि सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्षकार और संत समाज दोनों पक्षों में टकराव की नौबत आ गई है। वहीं मस्जिद मैनेजमेंट कमेटी की ओर से किसी को ज्ञानवापी परिसर में घुसने देने का अल्टीमेटम भी दिया गया था।
और पढ़िए – केदारनाथ मंदिर आज भक्तों के लिए खुला, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने की प्रार्थना
अधिवक्ता आयुक्त अजय कुमार उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर में मां श्रृंगार गौरी स्थल का सर्वेक्षण और निरीक्षण करेंगे। 26 अप्रैल को वाराणसी के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर ने ईद के बाद और 10 मई से पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर और अन्य स्थानों पर स्थित श्रृंगार गौरी मंदिर की वीडियोग्राफी का आदेश दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी 6 से 7 मई के बीच कराई जा सकती है।
अदालत ने आगे कहा था कि अधिवक्ता आयुक्त और पक्षकारों के अलावा एक सहयोगी कार्यवाही के दौरान मौजूद रह सकता है। हालांकि, अदालत के फैसले की अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद (ज्ञानवापी मस्जिद) की प्रबंध समिति ने निंदा की थी, जिसमें कहा गया था कि किसी को भी सर्वेक्षण या वीडियोग्राफी के लिए साइट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रबंध समिति के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने कोर्ट के आदेश के बाद यह बात कहा, ''हम वीडियोग्राफी और सर्वे के लिए किसी को भी मस्जिद में प्रवेश नहीं करने देंगे। ज्ञानवापी मस्जिद की प्रबंध समिति अदालत के इस फैसले का विरोध करेगी। इस फैसले का संवैधानिक रूप से विरोध किया जाएगा।"
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.