प्रभाकर मिश्रा, नई दिल्ली: आज सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के पंजाब से यूपी ट्रांसफर को लेकर सुनवाई हुई, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार के वकील ने अदालत से कहा कि उन्हें मुख्तार से कोई लेना देना नहीं है और वो दूसरे अपराधी की तरह है।
पंजाब सरकार के वकील ने कहा कि मुख्तार पर पंजाब में उगाही का केस दर्ज है। जांच के बीच में केस को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है, चार्जशीट दाखिल होने के बाद मुकदमा शुरू होगा, इसमें समय लगेगा। मुख्तार अंसारी के खिलाफ पंजाब में 2019 में केस दर्ज हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश के केस 15 साल से लंबित हैं। इसलिए मुख्तार को यूपी न भेजा जाए।
पंजाब सरकार की दलील
हमें मुख्तार से कोई लेना-देना नहीं
हमारे लिए वो दूसरे अपराधी की तरह
पंजाब में उगाही का केस दर्ज है
मुख्तार के खिलाफ पंजाब में जांच जारी है
जांच के बीच में केस ट्रांसफर नही हो सकता
चार्जशीट दाखिल होने पर केस शुरू होगा
केस शुरू होने में समय लगेगा
पंजाब में 2019 में केस दर्ज हुआ
यूपी के केस 15 साल से लंबित हैं
यूपी सरकार की दलील
मुख्तार के खिलाफ 30 FIR हैं
14 मामलों में ट्रायल चल रहा है
अचानक 2019 में पंजाब में FIR हुई
पंजाब में मुख्तार का रहना असंवैधानिक
बिना कोर्ट की इजाजत पंजाब को सौंपा गया
2019 से ही मुख्तार पंजाब की जेल में है
पंजाब में कोई चार्जशीट दाखिल नहीं हुई
अंसारी ने डिफॉल्ट जमानत भी नहीं ली
पंजाब पुलिस और मुख्तार मिले हुए हैं
न्यायिक सिस्टम को धोखा दिया जा रहा है
मुख्तार पंजाब से ही अवैध कारोबार चला रहा है
यूपी के मऊ में केस भी दर्ज किया गया है
2005 से मुख्तार अंसारी जेल में है
यूपी में पेशी पर भी नहीं आ रहा मुख्तार
मुख्तार की बीमारी का बहाना बनाया जा रहा है
चौतरफा घिरता जा रहा है मुख्तार
यूपी का बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी चौतरफा घिरता जा रहा है। एक तरफ प्रयागराज में मुख्तार अंसारी के दो गुर्गों को एसटीएफ की टीम ने ढेर कर दिया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्पेशल टास्क फोर्स को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। अरैल इलाके के कछार में हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों को ढेर कर दिया गया। मारे गए अपराधियों के नाम वकील पांडेय उर्फ राजू पांडेय और अमजद उर्फ पिंटू है। दोनों उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर थे।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से मारे गए वकील पांडेय और अमजद दिलीप मिश्रा के लिए काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार वकील पांडेय पर 50 हजार रुपये का इनाम भी था।
वही पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में शिरोमणि अकाली दलने मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश की जेल में ट्रांसफर नहीं करने का मुद्दा उठाया। सदन में पूर्व मंत्री और विधायक बिक्रम मजीठिया ने पंजाब सरकार पर इसको लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार एक बाहुबली और गैंगस्टर पर सरकारी पैसा खर्च कर रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.