सौरभ कुमार, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही एनडीए में चल रहे सीट बंटवारे को लेकर खींचतान अब खत्म हो गई है। जेडीयू ने अब पहले फेज के लिए उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर इन उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दिया जा रहा है। जेडीयू ने जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा को सिंबल दिया है। वहीं रोतहास के करहगर विधानसभा सीट से वशिष्ठ सिंह, मोकामा से राजीव लोचन और बरबीघा से सुदर्शन को जेडीयू का टिकट मिल रहा है।
सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल को जदयू ने चुनावी मैदान में उतारा है जबकि झाझा से दामोदर रावत को जेडीयू का सिंबल दिया जा रहा है।
इन उम्मीदवारों को मिला सिंबल
सावित्री देवी चकाई से उम्मीदवार होंगी
जहानाबाद से सुदय यादव उम्मीदवार होंगे
शाहपुर से राहुल तिवारी (शिवानन्द तिवारी के बेटे)
जगदीशपुर से रामविशुन सिंह
शेखपुरा से विजय सम्राट
नोखा से अनिता देवी
रामगढ़ से सुधाकर (जगदानंद सिंह के बेटे)
जमुई से विजय प्रकाश
झाझा से राजेन्द्र यादव
बेलहर से रामदेव यादव
मखदुमपुर से सूबेदार दास
मधुबनी से समीर कुमार महासेठ
पूर्व मंत्री विजय प्रकाश जमुई विधानसभा
ओबरा विधानसभा से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह
गोह विधानसभा सीट से भीम सिंह
बड़हरा विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक सरोज यादव का टिकट कटना तय माना जा रहा है। पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह और बीडी सिंह में से किसी एक को पार्टी का सिंबल मिल सकता है। सूत्रों ने बताया कि राघवेंद्र प्रताप सिंह का पलड़ा भारी है।
हालांकि अभी तक बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। इसी के साथ लोजपा ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि वह जेडीयू के खिलाफ अपने उम्मीदवारों को उतारेगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.