---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: आज देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट की बनी प्रतिमा स्थापित करेंगे। 21 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी।
पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा था कि 'ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी।' उन्होंने आगे कहा कि 'जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी। मैं नेताजी की जयंती 23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा।'
इंडिया गेट पर जो प्रतिमा स्थापित की जाएगी वो 28 फीट ऊंची और करीब 6 फीट चौड़ी होगी। हालांकि पीएम मोदी आज यहां पर होलोग्राफिक तकनीक से बनी प्रतिमा का ही अनावरण करेंगे। ये व्यवस्था तब तक रहेगी जब तक ग्रेनाइट की प्रतिमा यहां स्थापित ना हो जाए।
आपको बता दें कि मोदी सरकार 23 जनवरी यानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन को पराक्रम दिवस के तौर मनाती आ रही है। इसी वजह से इस दिन को खासतौर से चुना गया है। अब इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाए जाने का ऐलान उनको दिए गए सबसे बड़े सम्मान के तौर पर देखा जा रहा है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.