नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जोर देकर कहा कि सभी क्षेत्रों में स्टार्ट-अप भविष्य के बहुराष्ट्रीय कंपनियों के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि यह आने वाले समय में 'ब्रांड इंडिया' को एक नई वैश्विक पहचान देंगे।
ओडिशा में आईआईएम-संबलपुर के स्थायी परिसर की आधारशिला रखने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "यह सही समय है। आज के स्टार्ट-अप कल के बहुराष्ट्रीय हैं। ये स्टार्टअप टीयर 2 और 3 शहरों में उभर रहे हैं। ये स्टार्ट-अप बहुराष्ट्रीय कंपनियों को स्थापित करने में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते दशकों में एक ट्रेंड देश ने देखा, बाहर बने मल्टी नेशनल बड़ी संख्या में आए और इसी धरती में आगे भी बढ़े। ये दशक और ये सदी भारत में नए-नए मल्टीनेशसल्स के निर्माण का है। देश के नए क्षेत्रों में नए अनुभव लेकर निकल रहे मैंनेजमेंट एक्सपर्ट भारत को नई ऊंचाई पर ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। इस साल भारत ने कोविड संकट के बावजूद पिछले सालों की तुलना में ज्यादा यूनिकॉर्न दिए हैं।
मोदी ने कहा कि स्टार्ट-अप का विस्तार हो रहा है। आपको नई संभावनाओं के लिए खुद को तैयार करना होगा। हमारे युवा 'ब्रांड इंडिया' को एक नई वैश्विक पहचान देने के लिए जिम्मेदार हैं।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय प्रबंधन संस्थान-संबलपुर को देश को अपनी ताकत दिखानी है। नया परिसर ओडिशा के युवाओं की क्षमता को मजबूत करने में मदद करेगा।
इस अवसर पर ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्रियों के अलावा रमेश पोखरियाल 'निशंक', धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप चंद्र सारंगी उपस्थित थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.