देहरादून। उत्तराखंड के लिए नेशनल गर्ल चाइल्ड डे (National Girl Child Day 2021) काफी खास बनने वाला है। इस दिन 24 जनवरी यानी रविवार को यहां की एक दिन की सीएम एक छात्रा सृष्टि गोस्वामी को बनाया जा रहा है। नायक फिल्म के अनिल कपूर की तरह ही सृष्टि एक दिन का सीएम बनकर तमाम योजनाओं की समीक्षा करेंगी। वे उत्तराखंड की समर कैपिटल गैरसैंण से पूरा काम-काज देखेंगी। वे इस दिन स्मार्ट सिटी परियोजना, अटल आयुष्मान योजना, पर्यटन विभाग की होम स्टे योजना और अन्य विकास परियोजनाओं का रिव्यू करेंगी। आगे जानिए कौन हैं सृष्टि गोस्वामी...
हरिद्वार के बहादुराबाद ब्लॉक के दौलतपुर गांव का नाम उत्तराखंड के इतिहास में दर्ज होगा। यहां की रहने वाली सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) को राष्ट्रीय बालिका दिवस 2021 के मौके पर 24 जनवरी को 1 दिन का CM बनाया जाएगा। बतौर मुख्यमंत्री सृष्टि के सामने 12 विभागों के अधिकारी विभागीय योजनाओं पर 5-5 मिनट का प्रेजेंटेशन देंगे। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मुख्य सचिव को एक लेटर लिखा है। आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने कहा है कि कार्यक्रम राज्य विधान सभा भवन में दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित होगा। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) भी मौजूद रहेंगे।
कौन हैं सृष्टि गोस्वामी?
सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार के बहादुराबाद ब्लॉक के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं। इनके पिता प्रवीण गोस्वमी बिजनेसमैन हैं और मां सुधा गोस्वामी गृहिणी हैं। सृष्टि बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में बीएससी एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर की स्टूडेंट हैं। वर्तमान में सृष्टि उत्तराखंड बाल विधानसभा में मुख्यमंत्री हैं। सृष्टि की मां सुधा ने कहा कि बेटी ने गर्व से सिर ऊंचा कर दिया है। ये संदेश हर माता-पिता को मिलेगा। तभी वे समझ सकेंगे कि बेटियों को कभी आगे बढ़ने से नहीं रोकना चाहिए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.