दीपक दुबे, मुंबई: दिल्ली में जारी किसान आंदोलन पर अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों की नजर है, जिसमें से महाराष्ट्र साइबर सेल भी अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। महाराष्ट्र साइबर सेल को बेहद चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है।
महाराष्ट्र साइबर सेल के सूत्रों के मुताबिक, अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर "खालिस्तान" से जुड़ी हुई करीब 12800 पोस्ट की गई हैं। जनरैल सिंह भिंडरावाले से जुड़ी हुई करीब 6321 सोशल मीडिया पोस्ट की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, इनमें से कई सोशल मीडिया एकाउंट्स ऐसे है, जो काफी वक्त पहले बनाए गए थे लेकिन वह एक्टिव नहीं थे। अब किसान आंदोलन के दौरान अचानक से ये एक्टिव हो गए है। यही नहीं, कई सोशल मीडिया एकाउंट्स तो ऐसे हैं, जो अभी नवंबर और दिसंबर के महीने में ही बनाए गए है। इनके ट्विट्स सिर्फ खालिस्तान और जनरैल सिंह भिंडरावाले को लेकर ही किए गए है।
महाराष्ट्र साइबर सेल इन सभी पर ना केवल नज़र रखे हुए हैं, बल्कि इनसे जुड़े सोशल मीडिया एकाउंट्स की भी जांच कर रही है। महाराष्ट्र साइबर सेल अपने एक खास सॉफ्टवेयर के ज़रिए इन पर नज़र रखे हुए है।
इन सोशल मीडिया पोस्ट्स को किसान आंदोलन से जोड़कर देखने की दो वजह सामने आती है।
1. किसान आंदोलन के दौरान खालिस्तान की सोच रखने वाले कुछ लोगो ने इस आंदोलन को हाइजेक करने की कोशिश की है। कनाडा और UK में तो बाकयदा खालिस्तान के झंडे और नारे लगाए गए है।
2. ISI समर्थित खालिस्तानी आतंकवादी पहले से ही "Referendum 2020" का मूवमेंट चला रहे है। ऐसे में "खालिस्तान" और "जनरैल सिंह भिंडरावाले" से जुड़ी हुई इतनी सारी सोशल मीडिया पोस्ट इशारा कर रही है कि किसान आंदोलन की आड़ में खालिस्तान मूवमेंट को जिंदा करने की भी कोशिश की जा रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.