---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: सिद्दू मूसेवाला पर गोली चलाने वाले तीन शूटर्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शूटर्स को गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए शूटर्स में से एक का नाम प्रियव्रत फौजी है। फौजी हरियाणा का गैंगस्टर है।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने यह जानकारी दी है। बता दें कि जाने-माने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो हमलावर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े थे।
और पढ़िए – सिद्धू मूसे वाला मर्डर केस में बड़ा खुलासा, गोली से नहीं होती मौत तो ये प्लान B था तैयार
26 साल का प्रियव्रत फौजी हरियाणा के सोनीपत जिले के गढ़ी सिसाना का रहने वाला है। मूसेवाला के मर्डर के समय वे गोल्डी बराड़ के संपर्क में था। गिरफ्तार किए गए दूसरे शूटर का नाम कशिश कुलदीप है। यह भी हरियाणा का रहने वाला है। स्पेशल सेल की गिरफ्त में आए तीसरे शूटर का नाम केशव कुमार है।
दिल्ली पुलिस ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्पेशल टीम इस पर काम करी है। हमनें 6 शूटर्स की पहचान की है। पुलिस ने आगे बताया कि मर्डर में 2 मॉड्यूल एक्टिव थे। दोनों गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे। एक मॉड्यूल के 4 लोग बोलेरो गाड़ी में सवार थे। दूसरे मॉड्यूल कोरोला गांड़ी में शूर्टस बैठे थे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.