नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है। दिनभर आई हिंसा की कई खबरों के बावजूद प्रदेश में बंपर वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शाम छह बजे तक पश्चिम बंगाल में 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है। जबकि शाम चार बजे तक ये आंकड़ा 72 और तीन बजे तक 60.97% था।
लेकिन पश्चिम बंगाल में वोटिंग भले ही खत्म हो गई है, लेकिन राजनीतिक बयानबाजी पर विराम लगता नहीं दिख रहा है। इस क्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा है कि- क्या आपने ऐसा मुख्यमंत्री देखा है जो अपने ही विधानसभा क्षेत्र में घूम रहा हो, चुनाव केंद्रों पर जाकर बैठ रहा है। नंदीग्राम में ही ममता बनर्जी हार रही हैं इसलिए बौखला रही हैं।
चौहान ने ये भी कहा कि- बंगाल में जनता नारा लगा रही है 2 मई दीदी गई। हिंसा का खेला, कटमनी का खेला अब बंगाल में नहीं चलेगा। TMC का मतलब ही है टेरर, मर्डर और करप्शन। ये खेल अब जनता नहीं चलने देगी।
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी के गोत्र वाले दांव पर निशाना साधते हुए कहा कि- हम विकास की चर्चा करते हैं। मुझे अपने धर्म पर, संस्कृति पर गर्व है। उनसे (ममता बनर्जी) पूछना चाहिए, उधर कलमा पढ़ रही थी इधर गोत्र बता रही हैं, न माया मिला न राम।
गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री के उस बयान को आधार बनाते हुए ममता बनर्जी पर हमला बोला, जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि नंदीग्राम की स्थिति देखते हुए ममता दीदी चुपचाप दूसरे विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भर सकती हैं। गिरिराज सिंहर ने कहा, "प्रधानमंत्री ने सही कहा ममता दीदी दूसरी जगह से भी चुनाव लड़ेंगी। लेकिन जहां जाएंगी वहां हारेंगी। दोबारा चुनाव के लिए दबाव बनाएंगी, पूरे देश के राजनीतिक दलों को बुलाती हैं और तब तक यहां तैयारी चल रही है कि कहां से नामांकन भरा जाए।"
वहीं, नंदीग्राम से ममता बनर्जी के प्रतिद्वंद्वी शुवेंदु अधिकारी ने बनर्जी पर 2 घटें तक वोटिंग रोके रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि- नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने 10% वोटर को भगाया है। यहां शातिपूर्ण चुनाव चल रहा है। चुनाव आयोग ने इस बार नंदीग्राम में शानदार वोटिंग कराई है। इस तरह का वोट जंगलराज में पहली बार हुआ है।
अधिकारी ने ये भी कहा, "ममता बनर्जी पोलिंग बूथ पर जाकर बैठ गई हैं यह उनका राजनीतिक दिवालियापन को दर्शाता है और वे नाटक कर रही हैं। उनकी राजनीतिक जमीन खिसक रही है। ममता बनर्जी वोटर का अपमान कर रही हैं।"
वहीं ममता बनर्जी के बूथ के निरिक्षण के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साधते हुए कहा कि- अभी कुछ देर पहले नंदीग्राम में जो हुआ हम सभी ने देखा यह दिखाता है कि ममता बनर्जी हार मान चुकी हैं। अभी भी अंतिम चरण के मतदान के नामांकन की तिथि बाकी है। क्या यह सच है कि आप (ममता बनर्जी) चुपचाप किसी एक सीट से नामांकन भरने वाली हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि- ममता दीदी को जय श्रीराम के आह्वान से दिक्कत है, दुर्गा जी की प्रतिमा के विसर्जन से दिक्कत रही है, ये पूरा बंगाल पहले से जानता है। लेकिन अब दीदी को तिलक से दिक्कत है। अब दीदी को भगवावस्त्र से दिक्कत है और तो और अब दीदी के लोग चोटी रखने वालों को राक्षस कहने लगे हैं।
ममता दीदी जिस तरह यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ दुश्मनी की भाषा बोल रही हैं, वो उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल पैदा कर रहा है। दीदी आप ये भूल रही हैं कि आपने सीएम के नाते संविधान की शपथ ली हुई है। भारत का संविधान आपको इसकी इजाजत नहीं देता कि आप दूसरे राज्यों का इस तरह अपमान करें।
पहले चरण की वोटिंग होने के बाद दीदी की बौखलाहट और बढ़ गई है। कल ही दीदी ने देश के कई नेताओं को संदेश भेजकर मदद की अपील की है। जो लोग दीदी की नजर में बाहरी हैं, टूरिस्ट हैं, जिन्हें वो कभी मिलने तक का समय नहीं देती थीं, अब उनसे समर्थन मांग रही हैं।
वहीं इस बारे में आम आदमी पार्टी की तरफ से सौरभ भारद्वाज ने बयान जारी कर कहा है कि "भाजपा को समय रहते हुए नहीं रोका गया तो ये इस देश को हिटलर वाले जर्मनी में तब्दील कर देंगे। भारत इतना बदनाम हो जाएगा लोग कहेंगे कि यहां लोकतंत्र नहीं बसता। ममता बनर्जी ने सही समय पर विपक्षी पार्टियों को चिट्ठी लिखी है। सब दलों को इस खतरे को समझना चाहिए।"
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.