नई दिल्ली: असम में दूसरे चरण का विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुका है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शाम छह बजे तक असम में 73.03 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। जबकि शाम चार बजे तक ये आंकड़ा 64 फीसदी और तीन बजे 57.89 फीसदी था।
इस चुनाव के बाद गुरुवार को कांग्रेस ने दावा किया है कि- शुरुआती दो चरणों के नतीजों के नतीजों की बदौलत असम में उसके नेतृत्व वाला गठबंधन 126 सदस्यीय विधानसभा में से 64 के बहुमत के आंकड़े तक पहुंच जाएगा। एआईसीसी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि चुनाव में 101 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाला ग्रैंड अलायंस पटरी पर है।
गौरतलब है कि असम में 2001 से 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एआईयूडीएफ, बीपीएफ, वाम दल, राजद और अन्य के साथ महागठबंधन बनाया है।
हालांकि पश्चिम बंगाल, और उसमें भी खासतौर पर नंदीग्राम सीट का चुनाव होने की वजह से लोगों का ध्यान असम की तरफ कम ही गया। लेकिन गुरुवार को एक मौका ऐसा भी आया जब अचानक से असम विधानसभा चुनाव सुर्खियों में आ गया। दरअसल असम में बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया था।
सरमा पर बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के चेयर पर्सन और कांग्रेस को धमकाने का आरोप है। चुनाव आयोग ने असम के मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा से बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट के चेयरपर्सन और कांग्रेस के गठबंधन सहयोगी हंग्रामा मोहिलरी को धमकी देने के आरोप पर जवाब मांगा है। हिमंत ने एक रैली में हंग्रामा पर एनआईए का इस्तेमाल जेल भेजने की बात कही थी। कांग्रेस ने मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की थी।
इसके अलावा वोटिंग के दौरान असम के सिलचल और नौगांव में ईवीएम खराब होने की शिकायत आई थी। सिलचर के नर्तामोई बालिका विद्यालय के बूथसंख्या 146 पर वोटिंग रुक गई है, नहीं नौगांव के बूथ संख्या 26 पर भी वोटिंग प्रभावित होने की खबर थी।
असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 39 सीटों के लिए 345 उम्मीदवार मैदान में हैं। असम में बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला है। कांग्रेस इस बार बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट्र, ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर चुनावी मैदान में है जबकि बीजेपी असम गणपरिषद के साथ उतरी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.