नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में 21 सितंबर से स्कूल खुलने (School reopen news) जा रहे हैं। हिमाचल मंत्रिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार 21 सितंबर से राज्य में कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने की अनुमति दी है। अपने टीचर से पढ़ने या गाइडेंस लेने के इच्छुक कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को स्कूल जाने की इजाजत होगी। वहीं संस्थान में छात्रों, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की संख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं रहेगी।
स्कूल में प्रवेश करने के लिए छात्रों के माता-पिता या अभिभावकों की लिखित सहमति देना अनिवार्य किया गया है। इसी बीच, मंत्रिमंडल ने इस सत्र से मंडी जिले में गवर्नमेंट कॉलेज फॉर फॉरेस्ट्री एंड हॉर्टिकल्चर में फॉरेस्ट्री में बीएससी (ऑनर्स) पाठ्यक्रम को शुरू करने की मंजूरी दे दी है। देशभर में कोरोना वायरस की वजह से करीब छह महीने से ज्यादा समय से स्कूल कॉलेज बंद हैं। अनलॉक 4.0 की गाइडलाइन जारी करने के साथ ही केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से स्कूल कॉलेज खोलने की अनुमति दी थी लेकिन इसके साथ ही यह राज्यों को स्कूल को खोलने के लिए गाइडलाइन (School Reopen Latest Guideline) तैयार करने को कहा था।
बिहार के कई जिलों में 21 सितंबर से स्कूल खोले जाएंगे, लेकिन स्कूल उन्हीं क्षेत्रों में खुलेंगे जो कंटेनमेंट जोन के बाहर हैं। वहीं यूपी में कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे प्रकोप के बाद राज्य सरकार ने इस महीने के अंत तक स्कूल कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार ने 21 सितंबर के बाद भी स्कूल और कॉलेज को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।
जबकि कर्नाटक ने राज्य में 21 सितंबर से स्कूल खोलने का फैसला किया है। कर्नाटक में स्कूल और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज 21 सितंबर से खुलेंगे, लेकिन नियमित कक्षाएं नहीं होंगी बल्कि छात्र अपनी पढ़ाई से संबंधित दुविधाओं को दूर करने के लिए स्कूल आकर शिक्षकों से मिल सकें। मेघालय में पिछले करीब छह महीने से बंद स्कूल अगले सप्ताह आंशिक रूप से खोले जाएंगे। नौंवी से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे ताकि वे शिक्षकों से मिलकर अपनी शंकाएं दूर कर सकें। इस दौरान कोई नियमित कक्षाएं नहीं होंगी। असम और जम्मू कश्मीर ने भी 21 सितंबर से स्कूल खोलने का फैसला लिया है।
इन गाइडलाइन को करना होगा फॉलो
छात्रों को अभिभावकों को स्कूलों में जाने के लिए लिखित अनुमति की आवश्यकता होगी।
कोई असेंबली, कोई कार्यक्रम नहीं होगा। कैफेटेरिया भी नहीं खुलेंगे।
कक्षाओं को खुले क्षेत्र में आयोजित करने की सलाह दी गई है।
स्कूल 50 फीसदी क्षमता पर काम करेंगे। ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।
प्रवेश पर अनिवार्य थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ स्वच्छता जरूरी होगी।
सभी वर्गों की गहरी सफाई जरूरी होगी।
स्कूल स्विमिंग पूल बंद रहेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.