---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: औरंगाबाद के खुलताबाद में जाकर एमआईएम के नेता और हैदराबाद के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने औरंगजेब की कब्र पर चादर चढ़ाई। उनके साथ औरंगाबाद के एमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील भी मौजूद थे। एमआईएम के इस कदम से महाराष्ट्र की राजनीति भी गरमा गई और भाजपा व शिवसेना दोनों पार्टी आक्रामक हो गई।
शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने चेतावनी देते हुए कहा, 'औरंगजेब कोई महान संत नहीं, उन्होंने मंदिर तोड़े, मंदिरों को ध्वस्त किए, छत्रपति शिवाजी महाराज और बाद में मराठा योद्धाओं ने उनके साथ लड़ाई,अब महाराष्ट्र में आकर उसी औरंगजेब के कब्र पर चादर चढ़ाना। औरंगजेब को इसी मिट्टी में हमने गाड़ा है, उसके जो भक्त है जो राजनीति कर रहे है उनका भी यही हश्र होगा।'
और पढ़िए – हमें चुनौतियों पर चर्चा करने का अवसर देता है 'चिंतन शिविर': सोनिया गांधी
भाजपा विधायक और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने अकबरूद्दीन ओवैसी द्वारा औरंगजेब के मजार पर चादर चढ़ाने को लेकर 2 विवादास्पद ट्वीट कर कहा, 'ओवैसी को पता है कि वो औरंगजेब की मजार पर जाकर कुछ भी करें, वो अपने दोनों पैरों पर महाराष्ट्र में घूम तो पाएंगे ही, क्योंकि राज्य में...की सरकार है। इसी को कहते है सच्चा हिंदुत्व।' अपने दूसरे ट्वीट में नितेश राणे ने धमकी देते हुए कहा, 'मैं कहता हूं, पुलिस को 10 मिनट के लिए हटा दे। अगर हमने उन्हें औरंगजेब के पास नहीं भेजा तो हम भी शिवाजी महाराज के सैनिक नहीं।'
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.