---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज तीसरा दिन है। यूक्रेन-रूस के बीच जारी संकट पर चर्चा के लिए आज भी सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCS) की बैठक होनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और हरदीप सिंह पुरी भी शामिल होंगे।
इस बैठक में जहां यूक्रेन में ताजा हालात और भारत की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी, वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय को लाने के तरीके पर भी चर्चा होगी।
इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए एअर इंडिया ने अपनी दो उड़ानें शुक्रवार को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट भेज दिया है। दोनों विमान आज भारत के लिए उड़ान भरेगा। भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंच गये हैं, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले जायेंगे ताकि उन्हें एअर इंडिया की इन दो उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा सके।
प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की थी और तत्काल हिंसा समाप्त करने का आह्वान किया था । उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित वापसी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.