नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच देशभर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है। देश इस साल 72वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस साल का गणतंत्र दिवस खास है। इस साल आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन के सामने कोरोना संकट के बीच गणतंत्र दिवस समारोह के सुरक्षित आयोजन की चुनौती है। हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटी है। इसी कड़ी गणतंत्र दिवस परेड को दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ट्रैफिक को लेकर के गाइड लाइंस जारी की है। जाइंट सीपी (ट्रैफिक) मनीष अग्रवाल ने यह भी बताया कि किन सड़कों को तैयारियों की वजह से पहले से (23 जनवरी) बंद कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल परेड के छोटा होगा और कम लोगों को एंट्री दी जाएगी।
गणतंत्र दिवस को लेकर बड़ी बातें
23 जनवरी को फूल ड्रेस रिहर्सल होगी, 26 जनवरी को कार्यक्रम होगा।
कोविड 19 के चलते परेड छोटी होगी।
इस बार परेड नेशनल स्टेडियम पर खत्म होगी, हर बार परेड लाल किले पर खत्म होती थी।
पहले परेड का रास्ता 8 किलोमीटर से ज्यादा होता था, इसबार तकरीबन 5 किलोमीटर की होगी।
जिनके पास टिकट और पास होंगे वो ही परेड देख सकेंगे ।
बॉडी टेम्प्रेचर देखा जाएगा, मास्क जरूरी है, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा।
दिल्ली में 23 से 26 जनवरी तक इन रास्तों से बचें
गणतंत्र दिवस को लेकर 23 जनवरी से फूल रिहर्सल शुरू हो जाएगी। लिहाजा दिल्ली पुलिस कुछ रास्तों को बंद कर ट्रैफिक को डाईभर्ट करने जा रही है। 22 जनवरी की रात 11 बजे से विजय चौक, रफी मार्ग, मान सिंह रोड पर आम ट्रैफिक नहीं चलेगा। 23 जनवरी को सुबह भी इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है। कहा गया है कि इन रास्तों पर केवल पार्किंग लेवल और परमिशन वाले वाहन ही चल पाएंगे।
ज्वाइंट CP ट्रैफिक मनीष अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि 23 जनवरी से घर से निकलने से पहले लोग ट्रैफिक एडवाइजरी को जरूर ध्यान में रखें। 23 जनवरी से केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन को सुबह 5 बजे से दोपहर 12 तक बोर्डिंग और डिबोर्डिंग के लिए बंद कर दिया जाएगा। 26 जनवरी को सुबह 4 बजे से नेताजी सुभाष मार्ग को भी बंद कर दिया जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.