नई दिल्लीः देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बहन भाई की कलाई में राखी की डोर बांधकर दीर्घायु की कामना कर रही हैं। दूसरी ओर बॉर्डर पर जवानों की कलाई में स्थानीय बहनों ने राखी बांधकर रिश्ते की डोर को मजबूत किया, जिससे उन्हें बहनों की कमी न खले। जानकारी के अनुसार कोरोना के कारण फरवरी महीने से जवानों की छुट्टी बंद है। जवान अपने घरों को नहीं जा पाए है। दूसरा कोरोना के कारण त्योहार फीका सा रहा है।
देश के हर प्रदेश में बाजारों में वैसी भीड़ नहीं है। दूसरी तरफ जवानों की बहनों की तरफ से राखियां भी नहीं आई हैं। इन सबके बीच कठुआ से लेकर अखनूर इंटरनेशनल बॉर्डर पर जगह-जगह युवतियों की तरफ से बॉर्डर पर तैनात जवानों के पास जाकर उन्हें राखिया बांधी गई। इसमें कोरोना के नियमों का पूरा पालन किया गया। दूरी बनाकर और मास्क के साथ ही जवानों को राखियां बांधी गईं। इसके अलावा एलओसी पर सेना के जवानों को भी इसी प्रकार से राखियां बाधी गई हैं।
इतना ही नहीं नाकों पर तैनात पुलिस के जवानों को भी कई युवतियों ने आकर राखियां बांधी हैं। इस दौरान जवानों को हौसला दिया गया कि भले ही वे त्योहार पर अपने घरों में नहीं जा पाए लेकिन फिर भी उनकी बहनों की कमी नहीं आने दी गई है।
आरएसपुरा, अरनिया और हीरानगर में इस प्रकार के कार्यक्रम किए गए, जिसमें बॉर्डर पर तैनात जवानों के कैंपों में जाकर युवतियों की तरफ से उनकी कलाइयों पर राखियां बांधी गई। अफसर से लेकर जवानों तक सभी को राखियां बांधी गई हैं। कई जगहों पर एनजीओ के सदस्यों की मदद से युवतियों ने राखियां बांधी हैं।
बता दें कि कोरोना की वजह से शुक्रवार शाम को लॉकडाउन हो गया था, जोकि सोमवार सुबह खुला है। ऐसे में युवतियों ने सुबह-सुबह बाजार खुलने के बाद राखियां खरीदीं और उसके बाद जवानों की कलाई पर भाई-बहन के प्यार की प्रतीक राखी बांधी गई।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.