केजे श्रीवत्सन, जयपुरः भले ही किसान आंदोलन का जमीनी स्तर पर असर नहीं होने का राजस्थान के लिए कई आरोप लगते रहे हैं, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वाहन पर हुए रेल रोको आंदोलन का 6 जिलों में बड़ा असर देखने को मिला है। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के देशव्यापी रेल रोको आंदोलन के चलते जयपुर, अलवर, बूंदी, कोटा, चुरू, और हनुमानगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने 12 से 14 बजे तक ट्रैक पर धरना देकर ट्रेनें रोकी। आधा दर्जन से भी ज्यादा ट्रेने इधर उधर खड़ी रही, जहां ट्रेने डायवर्ट कर दी गईं वहां पर आंदोलनकारी पटरियों पर बैठे नज़र आये।
जयपुर के जगतपुरा स्टेशन पर सैकड़ों आंदोलनकारी पटरियों पर ही बैठ गए। हालाँकि जब ये प्रदर्शनकारी यहाँ पहुंचे तो जगतपुरा में दिल्ली से गुजरात तक चलने वाली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस यात्री गाडी पहले से ही खड़ी थी। 26 जनवरी की लाल किले की घटना का असर सबको पता था , इसलिए इन्होने रेलवे स्टेशन पर खड़ी रेल के इंजन तक जाने से भी इनकार कर दिया और शांतिपूर्ण तरीके से करीब आधे किलोमीटर दूर पटरियों पर बैठकर धरना-प्रदर्शन देना शुरू कर दिया।
जयपुर के गांधीनगर स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने मालगाड़ी रोक दी। इस दौरान प्रदर्शनकारी ट्रेन के इंजन पर भी चढ़ गए। जिन्हें बाद में उतारा गया। जयपुर की तरह ही अलवर में ट्रैक पर ट्रैक्टर खड़ा करके ट्रेन रोकी गईं। उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन ने लगभग 52 स्टेशनों को संवेदनशील मानते हुए वहां स्पेशल फोर्स तैनात कर दिया गया, लेकिन यात्री गाड़ियों में परेशान हो रहे लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था करने के तमाम दावे किये थे।
रेलवे अधिकारीयों की लापरवाही के चलते यात्रियों को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां तक की रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी के लिए भी दुसरे प्लेटफार्म पर जामे की मजबूरी देखी गयी, छोटे छोटे बच्चों को रेलवे स्टेशन होएं के बावजूद भी पुरे 4 घंटे तक दूध तो क्या पीने का साफ़ पानी तक नहीं मिल पाया।
डिब्बों में बैठे यात्री भी बेहाल परेशान ही नज़र आये और वक़्त गुज़ारने के लाइट ताश खेलने और इधर उधर स्टेशन पर ही घूमते नज़र आये. यात्रियों से बातचीत करने पर सभी ने किसानों के आंदोलन के प्रति सहानुभूति की भी बात कही और कहा की अब सरकार और किसान दोनों को ही इस आन्दोलन को ख़त्म करने के लिए इमानदारी वाली कोशिश करनी चाहिए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.