के जे श्रीवस्तन, जयपुर: राजस्थान के पाली जिले में पिछले 15 दिनों से कुएं में दबे मजदूर को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया है। प्रशासन ने अब कुएं को फिर से भरने की कोशिश कर रहा है, उसके बाद फिर से मजदूर को निकालने की कोशिश की जाएगी। आपको बता दें कि 27 सितंबर को कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी ढह गई थी। जिसमें एक मजदूर काफी गहराई में दब गया था, जिसके रेस्क्यू में प्रशासन नाकाम हो गया था।
दावा किया गया कि संसाधनों के अभाव में प्रशासन ने रेस्क्यू से इनकार कर दिया और कुएं को ही मजदूर को की कब्र मानकर मुआवजे देने की बात कहने लगा। इस मामले पर अब मीडिया की सक्रियता के बाद शर्मसार जिला प्रशासन अब फिर से रेस्क्यू ऑरपरेशन कर रहा है।
दरअसल पाली जिले की सुमेरपुर तहसील के कानपुरा गांव में एक कुएं पर खुदाई का काम चल रहा था। 27 सितंबर शाम करीब चार बजे अचानक कुंए का फर्मा टूटने से मिट्टी ढह गई और मलवे में शिवगंज तहसील के जोगपुरा के रहने वाले 45 साल के मजदूर मुपाराम मीणा दब गए। जबकि दूसरा आदमी किसी तरह कुएं से बाहर निकलने में कामयाब हो गया। इलाके के लोग और मुपाराम के परिजन उनके शव को निकालने की प्रशासन से लगातार गुहार कर रहे हैं, ताकि उनका अंतिम दर्शन और सम्मानजनक अंतिम संस्कार किया जा सके।
दरअसल यह 90 फीट गहरा है और मुपाराम तकरीबन 10 फीट नीचे दबे हुए हैं। साथ ही उनके ऊपर करीब 30 फीट से मिट्टी गिर गई है। उनको बाहर निकालने की कई कोशिशें की गई। भीलवाड़ा से बुलाए गए एक्सपर्ट्स को भी नीचे उतारा गया। लेकिन कुंआ संकरा होने से उन्हें सांस लेने की समस्या होने लगी। प्रशासन की मानें तो कुंए में नीचे उतर कर बचाव कार्य करने से बचाव दल की सुरक्षा को भी खतरा है। बचाव कार्य में लगे लोगों की जिंदगी बचाने की भी चुनौती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.