नई दिल्ली: राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर आंदोलन (Gurjar agitation rajasthan) शुरू हो सकता है। एक बार फिर गुर्जरों ने गुर्जर आरक्षण के लिए आंदोलन की हुंकार भर ली है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख कर्नल किरोडी सिंह बैंसला (Kirodi singh bainsla) ने सीधे तौर पर सरकार को आंदोलन की चेतावनी दे दी है। आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिलने से खफा कर्नल बैंसला ने 17 अक्टूबर को सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर में महापंचायत के साथ आंदोलन का बिगुल बजेगा।
बैंसला का कहना है कि सरकार के द्वारा हमारे मुद्दों को सॉल्व नहीं किया गया। अब समाज में आक्रोश है। समाज चुप नहीं बैठेगा। 17 अक्टूबर को मलारना डुंगर में हम महापंचायत करने जा रहे हैं।
बैंसला ने कहा, कोरोना का टाइम है हम नहीं चाहते किसी तरह की डिस्टरबेंस हो। सरकार से अनुरोध है कि समस्या का हल ढूंढ लें। मेरी तरफ से सरकार को आश्वासन है कि हम पूरा सहयोग करेंगे पर हमें न्याय चाहिए। अन्यथा मुझे ऐसा दिख रहा है कि आंदोलन निश्चित है।
कर्नल बैंसला का कहना है कि आरक्षण नहीं मिलने पर समाज में जबरदस्त आक्रोश है। इस बार हमने न्यौते से नहीं नियुक्तियों से मानेंगे। बैसला ने कहा कि समाज ने सरकार को मांगें पूरी करने के लिए 15 दिन का समय दिया था जो 27 सितंबर को पूरा हो गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.