---- विज्ञापन ----
News24
के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान बीजेपी के नेता इन दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोपों के खासे निशाने पर है। जहां प्रतिपक्ष के नेता गुलाब कटारिया को वे मानसिक संतुलन खो चुके नेता करार दे चुके हैं, वहीं अब बीजेपी राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को भी वे धमाल मचाने वाला नेता बता रहे हैं। लेकिन चौंकने वाली बात तो यह है कि उनके इस बयान का विरोध बीजेपी नेता नहीं बल्कि कांग्रेस के विधायक ही अब करने लगे हैं।
गौरतलब है कि मीणा जिन्होंने कई मौकों पर खुफिया विभाग के अधिकारीयों तक को चकमा देकर सीएम आवास के सामने तक बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर गहलोत सरकार के कामकाज पर अपना अविरोध जता दिया था।
सीएम गहलोत ने अशोक गहलोत सांसद मीणा के बारे में कहा- मैंने सुना है कि सांसदों को किरोड़ी लाल मीणा के बारे में पीएम की तरफ से कहा गया है कि राजस्थान में बीजेपी के बाकी एमपी कुछ नहीं कर रहे हैं, जो किरोड़ी लाल मीना करते हैं वैसा करो। मतलब धमाल पट्टी मचाओ धमाल पट्टी होगी तो हिंसा होगी। अशांति रहेगी। काम रुकता है सरकार का। डिस्टर्ब होता है काम, विकास रुकता है। इनकी यही सोच है कि हम कैसे विकास ठप्प करें, और घोषणाएं लागू नहीं हो पाएं।
दरअसल इससे पहले भी सीएम गहलोत दो बार किरोड़ी लाल मीना पर धमाल पट्टी कर अशांति फैलाने का आरोप लगा चुके हैं। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि किरोड़ी लाल मीणा ने ना केवल सीएम गहलोत के घर के सामने सभी सुरक्षा व्यवस्था को गच्चा देते हुवे धरना प्रदर्शन कर सबके हाथ पैर फुला दिए। इसके अलावा बात चाहे अलवर की हो या फिर करौली की या फिर राजस्थान की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट में मंत्रियों तक के खिलाफ सबूतों के साथ आरोप लगाने की, हर जगह उन्होंने सरकार की नाक में दम कर रखा है।
यही कारण है कि वे सीएम गहलोत के निशाने पर है. चूंकि किरोड़ी लाल मीणा को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का कट्टर समर्थक माना जाता है, ऐसे में राजस्थान बीजेपी के नेता नजरअंदाज में चल रही वसुंधरा के साथ साथ किरोड़ी लाल मीणा या उन पर लगने वाले आरोपों पर भी ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं। लेकिन कांग्रेस के सचिन पायलट समर्थक विधायक अब खुलकर किरोड़ी के बचाव में खड़े नज़र आ रहे हैं। इनमे चाकसू से कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी प्रमुख है।
विधायक सोलंकी ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा है कि- मैं आपसे विनती करके कहना चाहता हूं कि आपको कोई धमालपट्टी मचाने वाला कहे, लेकिन आप इसकी परवाह ना कीजिये। या फिर राजस्थान की जनता जानती है की आप दीन दुखियों की आवाज बनकर आगे आते हैं। आप आज हमारे इलाके में इन्साफ दिलाने के लिए आये हैं। नौजवान साथी भी आपके साथ खड़े हैं ताकि राजस्थान के दूसरे इलाकों में इस तरह की घटना ना हो।
जाहिर है कि बीजेपी के नेता अशोक गहलोत के निशाने पर हैं। लेकिन अपनी ही पार्टी के विधायकों के इसके विरोध में उतर आने के चलते शायद सीएम पशोपेश में हैं। साथ ही यह भी ज़ाहिर हो रहा है कि राजस्थान कांग्रेस में शायद अब तक भी एकसुर में बात करके राजनितिक विरोधियों को घेरने की बात शायद अभी कोसों दूर है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.