---- विज्ञापन ----
News24
जयपुर: देशभर में जारी मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बयान जारी कर कहा है कि इस तथ्य से कोई इंकार नहीं कर सकता कि मुगलों ने भारत में धर्म स्थलों को नष्ट कर दिया था। उन्होंने कहा कि इसका विवरण अभी सामने आ रहा है।
पूनिया ने कहा, "यह ऐतिहासिक तथ्य है कि मुगलों ने भारत पर आक्रमण किया और हिंदुओं के धार्मिक स्थानों पर हमला किया और मूर्तियों को तोड़ा गया। अब, लोग जागरूक हो रहे हैं, अदालतें निर्णय ले रही हैं, और सर्वेक्षण एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। हम इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकते हैं कि हिंदू धार्मिक स्थान उस समय मुगलों के निशाने पर थे, वे चीजें अब सामने आ रही हैं।"
बता दें कि सतीश पूनिया का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब एक हिंदूवादी संगठन ने दावा किया है कि अजमेर स्थित मशहूर दरगाह शरीफ भी मंदिर के स्थान पर बनाई गई है। गौरतलब है कि हिंदुत्ववादी संगठन महाराणा प्रताप सेना (एमपीएस) ने दावा किया कि अजमेर दरगाह मूल रूप से एक मंदिर था। हालांकि मुस्लिम पक्ष ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया।
दरगाह की ओर से सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने परमार के बयानों को "निराधार और अनावश्यक" बताया। उन्होंने कहा कि अजमेर दरगाह सभी धर्मों के लोगों के लिए एक जगह है। उन्होंने कहा, "यह एक ऐसी जगह है जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और हर धर्म के लोग प्रार्थना करने आते हैं।"
नसीरुद्दीन ने कहा कि शांति और सौहार्द बिगाड़ने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि दरगाह मुगलों से भी पुरानी है, क्योंकि मुगलों ने 400-500 साल पहले आक्रमण किया था, जबकि दरगाह लगभग 800 साल पुरानी है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.