---- विज्ञापन ----
News24
न्यूज 24 ब्यूरो, नई दिल्ली(23 जनवरी): महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने पार्टी के पहले महाधिवेशन में अपने झंडे को बदलते हुए भगवा कर दिया है। झंडे को पूरी तरह से भगवा रंग से रंगा गया है। झंडे के बीच में छत्रपति शिवाजी महाराज की राजमुद्रा लगाई गई है और नीचे बड़े अक्षरों में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना लिखा गया है। यह झंडा वही है, जिसकी तस्वीरें 2 दिन से सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
नए झंडे पर मनसे ने शिवाजी महाराज के शासनकाल की मुद्रा प्रिंट की है। इसके साथ ही झंडे को लॉन्च करने से पहले राज ठाकरे ने चाचा बाला साहब ठाकरे को याद किया। आपको बता दें कि आज शिवसेना की स्थापना करने वाले बाल ठाकरे की 94वीं जयंती है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने 101 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन सिर्फ एक सीट पर जीत मिली। मनसे के पहले महाधिवेशन में राज्यभर से पार्टी के कार्यकर्ता मुंबई के गोरेगांव पहुंचे। यहां पार्टी कार्यकताओं के नारेबाजी करने का तरीका बदला नजर आया। उन्होंने जय भवानी, जय शिवाजी के नारे लगाए। कार्यकर्ता भगवा रंग की टोपी पहने हुए थे।
महाराष्ट्र में हिंदुत्व को लेकर शिवसेना के नरम पड़ने के बाद राज ठाकरे को एक मौका नजर आया है। राज ठाकरे की पार्टी को 2014 के विधानसभा चुनाव और 2019 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक सिटी मिल पाई थी। इसके अलावा नाशिक महानगर पालिका भी उनके हाथ से चली गई। मुंबई महानगर पालिका में राज के सात पार्षद चुनकर आए थे, उनमें से भी छह पार्षद शिवसेना में चले गए। ऐसी हालत में राज ठाकरे को लग रहा था कि मराठी का मुद्दा जिसने साल 2009 के चुनाव में उन्हें 13 सीटें जिता कर सफलता दिलाई थी, वो अब प्रासंगिक नहीं रह गया है।
वहीं महाराष्ट्र सरकार के 100 दिन पूरे होने जा रहे है, जिसके उपलक्ष्य में पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने जानकारी देते हुए कहा कि चलो अयोध्या। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सत्ता में 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाएंगे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.