अमित कुमार, नई दिल्ली: पीएम केयर फंड पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कानून और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही दिन से कोरोना की लड़ाई को कमजोर करने का काम किया और तरह-तरह के बयान दिए। राहुल ने राष्ट्रीय संकल्प को कमजोर करने की कोशिश की।
रवि शंकर प्रसाद ने कहा, 'पीएम केयर फंड को एनडीआरएफ में बदलने की मांग की गई तो सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बताया कि पीएम केयर में जमा हो रहे फंड अलग तरह का है, इसे एनडीआरएफ में तब्दील नहीं किया जा सकता है।' उन्होंने बताया कि 50000 वेंटिलेटर पीएम केयर फंड से दिए गए है, जोकि आजादी के बाद सबसे ज्यादा है। 1000 करोड़ राज्यों को प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए दिया गया जबकि 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन के लिए दिया गया है।'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मनमोहन सरकार में राजीव गांधी फाउंडेशन को एनडीआरएफ से पैसा दिया गया था। यही नहीं चीन की पार्टी से भी राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसे मिले थे, ये भी बीजेपी से बताया गया है। पीएम केयर फंड रजिस्टर्ड पब्लिक फंड है, जिसके पीएम अध्यक्ष है और यह कोविड जैसी इमरजेंसी के लिए बनाया गया है।'
उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने पहले दिन से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश को कमजोर करने की कोशिश की है। पीएम ने डॉक्टर, नर्स और कोविड की लड़ाई लड़ने वाले के लिए ताली और थाली बजाने की बात की तो राहुल गांधी ने कहा क्यों बजा रहे हो। पूरे देश ने पीएम के कहने पर कोरोना के खिलाफ आशा का दिया जलाया तो राहुल ने कहा कि क्यों दिया जलाएं। राहुल ने कोरोना की लड़ाई कमजोर करने के लिए कोई कसर छोड़ी।'
रवि शंकर प्रसाद ने कहा, 'पीएम केयर फंड ट्रांसपेरेंट फंड है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हुआ कि राहुल गांधी ने राष्ट्रीय संकल्प को कमजोर करने की कोशिश की।' उन्होंने फेसबुक मामलेपर कहा, 'फेसबुक वॉल स्ट्रीट मामले में जो करना है किया जाएगा। प्लेटफॉर्म अगर पब्लिक है तो उस पर सबको अपनी बात रखने का हक है। जहां तक हेट स्पीच की बात है तो सोनिया गांधी ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई है, क्या यह हेट स्पीच नहीं है। राहुल गांधी ये समझते है जो उनके हिसाब से काम नहीं करता है, वो बीजेपी या आरएसएस का आदमी है।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.