---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौर ने बुधवार को लोकसभा में केंद्र सरकार पर तीखा हमला करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरा। उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए राहुल गांधी के स्क्रिप्टराइटर के बारे में पूछा। अपने ट्वीट में, सांसद राज्यवर्धन राठौर ने पूछा कि क्या राहुल गांधी के स्क्रिप्टराइटर पेकिंग (चीन) या पिंडी (पाकिस्तान) से थे। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से इंडियन (टेली) प्रॉम्प्टर का उपयोग करने को कहा।
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और पाकिस्तान की एक ही राय है कि कश्मीर पर भारत की नीति गलत है। इसी तरह, उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता और चीन दोनों मानते हैं कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जम्मू और कश्मीर में बहुत अच्छा काम किया।
और पढ़िए – UP Election 2022: अमित शाह ने दी अखिलेश यादव को चेतावनी, कहा- अपने आपे में रहिए, घर में रहिए
लोकसभा में बुधवार को बोलते हुए, राहुल गांधी ने कहा था, 'चीनियों का एक बहुत स्पष्ट दृष्टिकोण है कि वे क्या करना चाहते हैं...यह डोकलाम में देखा भी। भारतीय राष्ट्र यह एक बहुत ही गंभीर खतरा है। हमने जम्मू-कश्मीर और अपनी विदेश नीति में बहुत बड़ी रणनीतिक गलतियां की हैं।'
उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा चीन और पाकिस्तान को करीब लाया गया है। उन्होंने कहा, 'भारत की विदेश नीति का एकमात्र सबसे बड़ा रणनीतिक लक्ष्य पाकिस्तान और चीन को अलग रखना है और आप [भाजपा सरकार] उन्हें करीब लाए।'
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.