नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को लोगों से किसान नेताओं द्वारा दिए गए भारत बंद का समर्थन करने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की है।
कांग्रेस भारत बंद का खुलकर समर्थन कर रही है और देश भर में धरने और प्रदर्शनों का आयोजन कर विरोध में शामिल हो गई है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, ''मोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो! सभी देशवासी जानते हैं कि #आज_भारत_बंद_है। इसका सम्पूर्ण समर्थन करके हमारे अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनायें।''
राहुल के साथ-साथ प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ''जो किसान अपनी मेहनत से फसल उगाकर हमारी थालियों को भरता है, उन किसानों को भाजपा सरकार अपने अरबपति मित्रों की थैली भरने के दबाव में भटका हुआ बोल रही है। ये संघर्ष आपकी थाली भरने वालों और अरबपतियों की थैली भरने वालों के बीच है। आइए, किसानों का साथ दें।''
कांग्रेस ने पुलिस पर जमकर लगाए आरोप
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति ने आरोप लगाया कि उनके अध्यक्ष अनिल चौधरी को भारत बंद पर हिरासत में लिया गया था। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि अनिल कुमार चौधरी को हिरासत में लिया गया है, जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई ने जयपुर में भाजपा कार्यालय की ओर कूच किया
कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के सदस्यों को राजस्थान के जयपुर में भाजपा कार्यालय की ओर मार्च करते देखा गया। एनएसयूआई के सदस्यों ने पुतले भी जलाए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को भाजपा कार्यालय तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.