विशाल एंग्रीश, चंडीगढ़: पंजाब यूथ कांग्रेस के मुताबिक आने वाले समय में राज्य की कैप्टन सरकार पंजाब के लोगों की मुश्किलों को सुनकर कुछ महीनों में ही उनका हल करेगी। इसके लिए पंजाब यूथ कांग्रेस ने सीएम अमरिंदर सिंह की अगुवाई में 'आवाज मेहनत दी' नाम के एक प्रोग्राम का आगाज किया है।
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीरेंद्र ढिल्लों के मुताबिक इसके लिए एक फार्म और गूगल फॉर्म जारी किये जाएंगे। इस कैंपेन के तहत मुख्य तवज्जों युवा वर्ग को दिया जाएगा। उनके मुद्दे और समस्याएं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह तक पहुंचाई जाएंगी और उनका समाधान भी करवाया जाएगा।
पंजाब की कांग्रेस सरकार के द्वारा यूथ डे के मौके पर 12 जनवरी को जिला स्तर पर आनलाइन विभिन्न वर्गों के लोगों की मुश्किलें सुनने का एक कार्यक्रम करवाया जाएगा। जिसमें खासतौर पर युवा प्रोफेशनल जैसे वकील, डाक्टर, अध्यापक, शेलर मालिक, व्यापारी, इंजीनियर, मजदूर, खेलों से संबंधित नौजवान, मुलाजिम व आम लोग शामिल होंगे। इस प्रोग्राम के तहत मुख्यमंत्री ऑनलाइन सारे वर्गों की समस्याएं सुनकर 6 महीने में उनको हल करने के आदेश जारी करेंगे। इसके बाद एनआरआइ व्यक्तियों की मुश्किलें सुनने का भी प्रोग्राम शुरू किया जाएगा।
अभी 'आवाज मेहनत दी' प्रोग्राम के तहत फार्म भरे जा रहे हैं व 12 जनवरी को इनको मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। प्रांतीय सरकार विकास गति के साथ-साथ इस साल लोगों की मुश्किलों, उनके निपटारे व हर तरह के विवादों को हल करने में अहम भूमिका निभाएगी। वहीं पंजाब यूथ कांग्रेस के इस कैंपेन को अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने ड्रामा करार दिया।
अकाली दल के नेता और प्रवक्ता चरणजीत सिंह बराड़ ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार को 4 साल के करीब वक्त हो चुका है, लेकिन इस दौरान ना तो उन्होंने अपने वायदे पूरे किए और ना ही युवाओं की समस्याएं सुनी। अब इस तरह से कैप्टन अमरिंदर सिंह तक युवाओं की आवाज उठाने की बात कहकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता महज ड्रामा कर रहे हैं। चरणजीत बराड़ ने कहा कि अगर कोई विपक्षी पार्टी इस तरह का कैंपेन चलाती तो बात समझ में भी आती लेकिन पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बेवजह का ये नाटक कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि इस तरह के कई कैंपेन आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी शुरू करने वाली है, लेकिन जिन्होंने अपने 4 साल के कार्यकाल में बिल्कुल भी जनता और युवाओं से किए गए वादों को पूरा नहीं किया वो अब इस तरह के कैंपेन लाकर एक ड्रामा कर रहे हैं।
इस पूरे मामले पर पंजाब में कांग्रेस के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ढिल्लों ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह तक युवाओं की बात पहुंचाने की ये एक अच्छी कोशिश है और अभी सरकार के कार्यकाल को 1 साल बचा है। अगर युवा प्रोफेशनल्स की कोई शिकायत है तो उसको अभी भी दूर किया जा सकता है। इस कैंपेन को अकाली दल और आम आदमी पार्टी इस वजह से ड्रामा करार दे रहे हैं क्योंकि वो खुद ही राजनीति में ड्रामा करते रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.