---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जोरों पर है। राज्य में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस बीच कवि कुमार विश्वास के पंजाब और अरविंद केजरीवाल को लेकर टिप्पणी पर सियासी बवाल मच गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री चऱणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुमार विश्वास के दावे की जांच की मांग की है।
सीएम चन्नी ने ट्वीट किया कि पंजाब के सीएम के रूप में, मैं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है। प्रधानमंत्री को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है।
आपको बता दें कि आप के संस्थापक सदस्य रहे कुमार विश्वास ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के लिए अलगाववादी तत्वों का समर्थन लेने के लिए भी तैयार थे।
कुमार विश्वास ने दावा किया कि केजरीवाल ने यहां तक कह दिया था कि वह या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान के लिए एक स्पष्ट संदर्भ) के पहले प्रधानमंत्री। कवि कुमार विश्वास ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, 'एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि वह या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे।'
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.