नई दिल्ली। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित सेक्टर में शिक्षा भी है। कोरोना काल में कई स्कूल बंद हो गए और इस सेक्टर से जुड़े काफी लोग बेरोजगार हो गए। ऑनलाइन पढ़ाई में वे बच्चे पिछड़ गए जिनके पास मोबाइल और गैजेट्स नहीं थे। इंटरनेट की सुविधा नहीं थी। बावजूद इसके Budget 2021 में वित्त मंत्री ने इस सेक्टर के लिए कुछ खास घोषणाएं नहीं की हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट घोषणाओं में शिक्षा क्षेत्र के लिए एनजीओ, राज्य सरकारों और प्राइवेट सेक्टरों की मदद से 100 नए सैनिक स्कूलों की शुरुआत करने की घोषण की है। इसके साथ ही लद्दाख को सेंट्रल यूनवर्सिटी की सौगात दी गई है। वहां लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनेगा। आदिवासी क्षेत्रों में चल रहे 750 एकलव्य मॉडल स्कूलों में सुविधाओं का विस्तार करने का प्रावधान किया गया है।
प्वाइंट्स में जानिए एजुकेशन बजट :
- लद्दाख के लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनेगी।
- एनजीओ, राज्य सरकारों और प्राइवेट सेक्टरों की मदद से 100 नए सैनिक स्कूलों की होगी शुरुआत।
- आदिवासी क्षेत्रों में 750 एकलव्य मॉडल स्कूलों में सुविधाओं का होगा सुधार होगा।
- आदिवासी बच्चों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।
- अनुसूचित जाति के 4 करोड़ बच्चों के लिए 6 साल में 35219 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान।
- हायर एजुकेशन कमीशन का जल्द होगा गठन।
- 15000 स्कूलों को सुदृढ़ किया जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.