नई दिल्ली: भारत के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अभिजीत ने ट्वीट कर कहा, भारी मन के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि आरआर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे भारत में लोगों से प्रार्थना, दुआओं और प्रार्थनाओं के बावजूद मेरे पिता श्री #PranabMukherjee का निधन हो गया है! मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं। प्रणब के निधन पर देशभर की राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने दुख जताया है।
प्रणब मुखर्जी के राजनीतिक करियर की शुरुआत 1969 में तब हुई, जब उन्होंने मिदनापुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में जवाहर लाल नेहरू के करीबी और भारत के पांचवें रक्षामंत्री वी.के.कृष्ण मेनन को चुनाव जितवा दिया। वे मेनन के चुनाव एजेंट थे। चुनाव में मेनन बड़े अंतर से जीते, जबकि वह एक मलयाली थे। इस चुनाव में प्रणब के बेहतर प्रबंधन और टैलेंट को देखते हुए वे इंदिरा गांधी की नजरों में आ गए। उन्हें कांग्रेस में आने का न्यौता दिया गया। प्रणब इस ऑफर को ठुकरा नहीं पाए। इसके बाद उन्हें 1969 में कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा सदस्य के रूप में चुना।
प्रणब का संसदीय करियर करीब पांच दशक पुराना है, जो 1969 में कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सदस्य के रूप में (उच्च सदन) से शुरू हुआ। वे 1975, 1981, 1993 और 1999 में फिर से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुने गये। 1973 में वे इंदिरा गांधी की कैबिनेट में औद्योगिक विकास विभाग के केंद्रीय उप मन्त्री के रूप में मन्त्रिमण्डल में शामिल हुए। उन्हें राजस्व और बैंकिंग मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया था। वे 5 बार राज्यसभा के सदस्य चुने गए, 2 बार लोकसभा सांसद बने। 77 साल की उम्र में राष्ट्रपति बने। प्रणब का जन्म ब्रिटिश दौर की बंगाल प्रेसिडेंसी (अब पश्चिम बंगाल) के मिराती गांव में 11 दिसंबर 1935 को हुआ था। उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में एमए किया।
उन्होंने 1963 में कलकत्ता के पोस्ट और टेलीग्राफ ऑफिस में एक अपर डिवीजन क्लर्क के रूप में करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने विद्यानगर कॉलेज में राजनीतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर पढ़ाया। राजनीति में आने से पहले देशर डाक (मातृभूमि की पुकार) मैगजीन में पत्रकार रहे। प्रणब को पिछले साल भारत रत्न सम्मान से नवाजा गया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.