ठाकुर भूपेन्द्र सिंह, अहमदाबाद: गुजरात में रविवार को 6 महानगरपालिका के लिए मतदान होगा। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर नगर निगम के लिए मतदान कल सुबह सात बजे शुरू होगा। 6 बड़े शहरों में कुल 575 सीटों के लिए मतदान होगा, जिसके लिए 2276 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इसमें भाजपा के 577, कांग्रेस के 566, आम आदमी पार्टी के 470, राकांपा के 91 और अन्य दलों से 353 तथा 228 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। शहरों में मतदाताओं की कुल संख्या 1.14 करोड़ है जिनमें से 60.60 पुरुष और 54.06 लाख महिला मतदाता हैं। कुल 11121 चुनाव बूथ में से 2255 संवेदनशील तथा 1,188 को अत्यंत संवेदनशील घोषित किया गया है। मतगणना 23 फरवरी को होगी। 28 फरवरी को 31 जिला तथा 231 तालुका पंचायतों और 81 नगर निकायों के लिए चुनाव होगा।
2015 के नतीजे ( कोरोना के चलते चुनाव लेट हुआ )
राजकोट - कुल सीट 72 भाजपा 40 कांग्रेस 31 ( 1 डिसक्वालिफ़िएड )
वड़ोदरा - कुल 76 सीट ,भाजपा 49 कांग्रेस 13 आरएसपी 4
भावनगर - कुल सीट 40 भाजपा 24 कांग्रेस 16
जामनगर - कुल सीट 64 भाजपा 48 कांग्रेस 18
सूरत - कुल सीट 116 भाजपा 80 कांग्रेस 36 ( 4 सीट बढ़ी है इस बार 120 सीट कुल )
अहमदाबाद - कुल सीट भाजपा 142 कांग्रेस 48 इंडिपेंडेंट 2
दिलचस्प लड़ाई
पोरबंदर नगर पालिका के वार्ड तीन का चुनाव भी दिलचस्प मोड़ पर पहुंचता जा रहा है। दरअसल, यहां एक भाजपा नेता की दो पत्नियां एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं। भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशुभाई सीडा की दोनों पत्नियां चुनाव में आमने-सामने हैं। जहां एक तरफ उषाबेन सीडा भाजपा की उम्मीदवार हैं तो वहीं शांताबेन सीडा कांग्रेस की प्रत्याशी हैं।
गुजरात निकाय चुनाव: छह बड़े शहरों में कल होगा मतदान, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा का परिवार चर्चा में बना हुआ है. वजह यह है कि चुनाव प्रचार को लेकर परिवार में किसी एक दल का समर्थन नहीं है। पत्नी बीजेपी का तो बहन कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही हैं पत्नी रिवाबा जडेजा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तो बहन नयनाबा जडेजा कांग्रेस के लिए प्रचार करती हुई दिख रही हैं।
सुरक्षा व्यवस्था
चुनावों के दौरान 43,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। नियमित यूनिट के 25,000 कर्मियों, होमगार्ड के 15,000 और राज्य रिजर्व पुलिस बल के 3,000 कर्मियों की तैनाती की जाएगी। 23 जनवरी को चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद से पुलिस ने करीब आठ करोड़ रुपये की शराब जब्त की है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पिछले महीने से लेकर अब तक 48,000 से अधिक लाइसेंसधारी शस्त्रों को अस्थायी तौर पर जब्त किया गया है।
कोविड इंतजाम
निर्वाचन आयोग ने कोविड को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं। मतदान के अंतिम घंटे में कोविड रोगी भी मतदान कर सकते हैं। थर्मल गन से टेम्प्रेचर का नाप लिया जाएगा और जो मतदाता है उनके लिए ग्लब्स की व्यवस्था है जिसके कि कोई भी वस्तु उनको छूने की जरूरत नहीं पड़े और जो कोविड संक्रमित रोगी हैं उनके लिए भी खास व्यवस्था है कि मास्क के साथ ही साथ वो पूरा पीपीई किट पहन के वो लोग मतदान शाम को छह बजे के आसपास आ सकते हैं। सभी स्टाफ के लिए भी कोविड किट की व्यवस्था की गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल नारयणपुरा इलाके में बूथ नंबर 38 में कामेश्वर मंदिर के पास सुबह १० के करीब मतदान करेंगे। सीएम विजय रुपानी राजकोट में शाम 5 बजे कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतदान करेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.