---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: चार चरणों की वोटिंग के बाद उत्तर प्रदेश में कल पांचवें चरण की वोटिंग की वोटिंग होगी। इस चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें से 13 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण कुल 693 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। राज्य में चार चरणों में अब तक 403 में से 231 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।
पांचवें चरण के 12 जिलों में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोण्डा विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।
पांचवें चरण की विधान सभा सीटें
तिलोई, सलोन (सुरक्षित), जगदीशपुर (सुरक्षित), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुलतानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सुरक्षित), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सुरक्षित), कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सुरक्षित), चायल, फाफामऊ, सोरावं (सुरक्षित), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (सुरक्षित), कोरांव (सुरक्षित), कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर (सुरक्षित), दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़ (सुरक्षित), मिल्कीपुर (सुरक्षित), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (सुरक्षित), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सुरक्षित) व गौरा।
पांचवें चरण के दिग्गज उम्मीदवार
इस चरण में योगी सरकार के कई मंत्री भी चुनावी मैदान में हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह पट्टी से, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं मंत्री नंद गोपाल नंदी इलाहाबाद दक्षिण से, समाज कल्याण मंत्री रमापकि शास्त्री मनकापुर से, राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदन से, मंत्री मुकुट बिहारी की जगह उनके बेटे चुनावी मैदान में है।
कुंडा से प्रतापगढ़ के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया इस बार अपनी जनसत्ता पार्टी से चुनावी मैदान में हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल प्रतापगढ़ सदर और बहन पल्लवी पटेल सिराथू सीट से चुनावी मैदान में है। मां और बहन सपा गठबंधन के साथ है वहीं केंद्रीय मंत्री बीजेपी के साथ हैं।
2017 का चुनाव परिणाम
2017 के नतीजों की बात की जाए तो 60 सीटों में से बीजेपी को 51 सीटें, बीजेपी के सहयोगी अपना दल (एस) ने दो और एसपी पांच और कांग्रेस के खाते में एक सीट आई थी। वहीं बीएसपी को यहां एक भी सीट नहीं मिली थी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.