सौरभ कुमार, पटना: बिहार में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीति तेज हो गई है। नेता दूसरे के ऊपर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। ऐसे में राजद ने सवाल उठाया है कि प्रदेश में ऐसे-ऐसे लोगों को सुरक्षा दी गई है, जिनको कोई खतरा नहीं है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को कौन सा डर है, जो उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है।
राजद सवाल खड़ा कर रही है कि आखिर किस आधार पर सुरक्षा के मानक तय किए गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से ज्यादा सुरक्षा पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को दी गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से ज्यादा सुरक्षा जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को दी गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जेड प्लस सुरक्षा
राज्यपाल व मुख्यमंत्री को जेड प्लस एवं एएसएल प्रोटेक्टी सुरक्षा श्रेणी में रखा गया है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और जीतन राम मांझी को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, राज्यसभा सदस्य व जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा में रखा गया है।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, पूर्व मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह, शरद यादव और शकील अहमद को वाई श्रेणी सुरक्षा दी गई है।
पीके शाही और राजीव प्रताप रूढ़ी को भी वाई श्रेणी सुरक्षा
इसके अलावा लोकसभा सदस्य पशुपति कुमार पारस, पूर्व विधायक रणविजय सिंह, लोकसभा सदस्य सुशील सिंह, पूर्व मंत्री पीके शाही और राजीव प्रताप रूढ़ी को भी वाई श्रेणी सुरक्षा मुहैया कराया गया है। पूर्व केंद्रीय राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को वाई श्रेणी सुरक्षा मिलेगी। वहीं, पूर्व मंत्री अनिल कुमार को एक्स श्रेणी की सुरक्षा में रखा गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.