---- विज्ञापन ----
News24
विनोद जगदाले, मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में सियासी भूचाल आ चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिवसेना विधायक करीब 28 विधायकों को लेकर गुजरात के सूरत पहुंच गए हैं। हालांकि सूत्र यह भी बता रहे हैं कि उनके साथ अधिक विधायक भी हो सकते हैं और कई के आने के उम्मीद है। इसको देखते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपना दिल्ला दौरा रद्द कर दिया है।
और पढ़िए – मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान, रिटायर अग्निवीरों को दी जाएगी सरकारी नौकरी
सूत्रों ने बताया संजय राउत दिल्ली आ रहे थे, लेकिन उन्होंने अपना दौरान रद्द कर दिया है, क्योंकि सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के सभी विधायकों की आपात बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि वह शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के विधायकों के साथ सूरत जाने को लेकर रणनीति बनाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे 12 बजे से 2 बजे के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं और वह अभी गुजरात बीजेपी नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों और नेताओं को मीडिया से बात नहीं करने की सलाह दी है।
उधर शरद पवार ने दिल्ली में आपात बैठक बुलाई है, जिसमें अजित पवार, जयंत पाटिल, सुनील तटकरे सहित कई नेता शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि प्रफुल पटेल, डी राजा, जय राम रमेश, मल्लिकार्जुन खरगे अंदर शरद पवार के घर मौजूद सुरेंद्र कुलकर्णी भी अंदर है।
वहीं कांग्रेस ने सरकार को बचाने के लिए अपने सभी विधायकों को दिल्ली आने का आदेश दिया है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि सरकार को कोई खतरा नहीं है।
बीजेपी ने दावा करते हुए कहा है कि महा विकास अघाडी के 32 विधायक सूरत पहुंच चुके हैं और अब महाराष्ट्र में अघाड़ी सरकार के गिरने का समय आ गया है।
सूत्रों के मुताबिक, सूरत के होटल की सुराक्षा बढ़ाने के लिए रात को ढाई बजे होटल मैनेजमेंट को कहा गया था कि महाराष्ट्र से कुछ विधायक नेता होटल आ रहे है, जिसके बाद यहां की सुरक्षा बढ़ाई जाए। 20 से 21 लोगो ने चेक इन किया है, लेकिन अब इसमें विधायक कितने है, यह साफ नहीं है।
और पढ़िए – महाराष्ट्र में बदला सियासी मौसम, देवेंद्र फडणवीस को आलाकमान ने दिल्ली बुलाया
कौन हैं एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे शिवसेना के बड़े नेता और मौजूदा कैबिनेट मंत्री हैं। वह मुंबई से सटे ठाणे में शिवसेना के बडे नेता हैं और शिवसेना को ठाणे सहित कई जगहों पर मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका है। शिवसेना में भी बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने की ज़िम्मेदारी एकनाथ शिंदे की है।
वह 2014 में अलग चुनाव लड़ने के बाद विरोधी पक्ष नेता भी बनाए गए थे। बेटा श्रीकांत शिंदे शिवसेना से सांसद हैं और भाई प्रकाश शिंदे पार्षद हैं। पिछले कुछ समय से एकनाथ शिंदे नाराज़ चल रहे हैं, बताया जा रहा है कि उनको जानबूझकर साइड लाइन किये जाने की बात की जा रही है। उनकी सभी पार्टियों से अच्छे संबंध हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.