आदेश सिंह राठौर, लखनऊः उत्तर प्रदेश के हाथरस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली मसाले बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है। नकली मसालों की इस फैक्ट्री में गधे की लीध, एसिड और भूसे में रंग मिलाकर सेहत के लिए बेहद हानिकारक मसालों को तैयार किया जा रहा था।
हाथरस के नवीपुर इलाके में इस नकली फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। वहीं पुलिस ने नकली मसाले बनाने वाले इस फैक्ट्री के संचालक अनूप वार्ष्णेय को गिरफ्तार किया गया है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि अनूप वार्ष्णेय सीएम योगी आदित्यनाथ के 2002 में बनाए गए संगठन हिंदू युवा वाहिनी का मंडल सह प्रभारी है। वहीं इस मामलें के खुलासे के बाद ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना ने कहा कि इस नकली मसाले की फैक्ट्री से 300 किलो के करीब मसाले जब्त किए गए हैं।
- लोकल ब्रांड के नाम पर बिकते थे मसाले
यूपी के हाथरसल में जो नकली मसाले की फैक्ट्री का फंडाफोड़ हुआ है, उसमें पकड़े गए मसाले को लोकल ब्रांड के नाम पर बाजार में बेचा जाता था। इन मसालों के उपर लोकल ब्रांड का नाम भी लिखा हुआ था।
पुलिस की छापेमारी मसाले को तैयार करने की सामाग्री भी जब्त की गई है। इनमें गधे की लीध, एसिड, भूसा और हानिकारक रंग शामिल हैं। वहीं छापेमारी के दौरान कई ड्रम एसिड भी जब्त किए गए हैं।
- जांच के लिए भेजे गए सैंपल
नकली मसाले की फैक्ट्री का खुलासा होने के बाद मसालों के 27 सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। छापेमारी के बाद अधिकारियों ने बताया कि जो नकली मसाले मिले हैं, उनमे धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, गरम मसाला शामिल हैं। इन मसालों को जब्त किए जाने के बाद सैंपल भेज दिया गया है।
अब अधिकारियों को आगे की कार्रवाई के लिए लैब से सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। मिली जानकारी के मुताबिक लैब से रिपोर्ट आने के बाद फैक्ट्री संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत केस दर्ज किया जाएगा।
- बिना लाइसेंस फैक्ट्री का हो रहा था संचालन
पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस फैक्ट्री को बिना लाइसेंस संचालित किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक अनूप वार्ष्णेय को सीआरपीसी के सेक्शन 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं फैक्ट्री संचालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि जिस जगह पर नकली मसालें की फैक्ट्री का संचालन हो रहा था वहां फैक्ट्री संचालन की अनुमती नहीं है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.