---- विज्ञापन ----
News24
कुमार गौरव , नई दिल्ली ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारत के सांसदों के साथ नाश्ते पर बैठक में कहा कि सांसदों को अपने राजनीति के अलावा हॉबी को उजागर करना और उस पर भी काम करना चाहिए। पीएम ने ये भी कहा कि समाज में लोगों को अपने सामाजिक कामों के जरिए प्रभावित करना भी सांसदों का लक्ष्य होना चाहिए। सांसदों को प्रधानमंत्री ने नसीहत दी कि एयरपोर्ट जैसे सार्वजनिक स्थानों पर उन्हे वीआईपी सेवा लेने से बचना चाहिए ।
प्रधानमंत्री ने दक्षिण भारत के सांसदों के साथ बुधवार की सुबह नाश्ते पर बैठक की थी और उन्होंने साफ शब्दों में नसीहत दी कि जब भी आप ट्रैवल करें , इस बात का ध्यान रखें कि एयरपोर्ट पर आप आम जनता की तरह लाइन में लगे और लाइन में लगकर ही जहाज पर चढ़े ।
प्रधानमंत्री ने राज्य के राजनीतिक मुद्दों पर भी सांसदों से फीड बैक लिया साथ ही कहा कि चुनाव जीतने के लिए मैं आपके साथ पूरी तरह से खड़ा हूं लेकिन लोगों के लिए आप चुनाव जीतने से अलग उनके दिल में जगह बनाएं । ऐसी कोशिश हमे हमेशा करते रहना चाहिए ।
प्रधानमंत्री आजकल राज्यवार और क्षेत्रवार सांसदों से नाश्ते पर मुलाकात कर रहे हैं । इस सिलसिले में उत्तर पूर्व के सांसदों और दक्षिण भारत के सांसदों के साथ उनकी मुलाकात हो चुकी है। कल उत्तर प्रदेश के सांसदों को उन्होंने सुबह 9 बजे उन्हे अपने आवास पर नाश्ते पर बुलाया है ।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.